भाजपा की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित बयान के बाद मुस्लिम कट्टरपंथियों के साथ ही इस्लामिक देशों ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद नूपुर शर्मा को पार्टी ने 6 साल के लिए निकाल दिया। हालांकि, इस मामले में अब एक विदेशी सांसद ने नूपुर का सपोर्ट किया है।
Nupur Sharma Controversy: बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित बयान के बाद मुस्लिम कट्टरपंथियों के साथ ही इस्लामिक देशों ने भी कड़ी आपत्ति जताई। बाद में पार्टी ने नूपुर शर्मा और बीजेपी की दिल्ली ईकाई के नेता नवीन कुमार जिंदल को निलंबित कर दिया। इसी बीच, अब एक विदेशी सांसद गीर्ट विल्डर्स का एक बयान सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत जैसे देश को इस्लामी मुल्कों के सामने झुकने की जरूरत नहीं है।
आखिर क्या बोले गीर्ट विल्डर्स?
नीदरलैंड्स के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने अपने ट्वीट में नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ये वाकई अजीब बात है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता नुपूर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद के बारे में बताए गए सच को लेकर भड़के हुए हैं। उन्होंने इस्लामिक देशों के सामने भारत के झुकने को भी गलत बताया। विल्डर्स ने एक और ट्वीट में कहा- तुष्टिकरण कभी ठीक नहीं होता। इससे चीजें और बिगड़ती जाती हैं। इसलिए मैं भारत के लोगों से कहना चाहता हूं कि इस्लामिक देशों के आगे झुकने की जरूरत नहीं है।
आखिर कौन हैं गीर्ट विल्डर्स?
बता दें कि गीर्ट विल्डर्स नीदरलैंड्स के सांसद और दक्षिणपंथी विचारधारा वाली पार्टी फॉर फ्रीडम के अध्यक्ष हैं। उनका यह भी कहना है कि उन्हें पाकिस्तान से लेकर तुर्की तक से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लेकिन इन धमकियों से कुछ होने वाला नहीं है। मैं सच को सच कहना बंद नहीं कर सकता। 6 सितंबर, 1963 को वेनलो, नीदरलैंड्स में जन्में विल्डर्स 58 साल के हैं। नवंबर, 2004 में विल्डर्स के साथ ही एक और सांसद अयान हिरसी अली की हत्या के लिए आए दो संदिग्ध हमलावरों को हेग शहर की एक बिल्डिंग से पकड़ा गया था।
क्या है पूरा मामला ?
नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई कथित टिप्पणी के बाद कतर, कुवैत, मिस्र, पाकिस्तान, ईरान और इंडोनेशिया समेत 10 से ज्यादा मुस्लिम देशों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। यहां तक कि कई इस्लामिक देशों ने भारत के प्रोडक्ट्स का भी बायकॉट करना शुरू कर दिया था। यहां तक कि कतर और कुवैत जैसे देशों ने तो भारत के राजदूतों को भी तलब किया था। कतर ने भारत सरकार से कहा था कि नूपूर शर्मा को अपने विवादित बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। चौतरफा बवाल के बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था।
ये भी देखें :
नूपुर शर्मा के गले की फांस बना विवादित बयान, किसी ने कहा- तुम्हारी गर्दन काट दूंगा...मिली पुलिस प्रोटेक्शन