Sheena Bora Murder Case: जानें कौन हैं इंद्राणी मुखर्जी जिसने करवाई अपनी ही बेटी शीना वोरा की हत्या

Published : May 18, 2022, 02:07 PM IST
Sheena Bora Murder Case: जानें कौन हैं इंद्राणी मुखर्जी जिसने करवाई अपनी ही बेटी शीना वोरा की हत्या

सार

2012 में अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्या में शामिल इंद्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। इंद्राणी मुखर्जी को पुलिस ने शीना की हत्या के 3 साल बाद 2015 में तब गिरफ्तार किया था जब ड्राइवर ने इस केस से जुड़ा खुलासा किया था। 

Sheena Bora Murder Case: 10 साल पहले शीना वोरा की हत्या में शामिल इंद्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि शीना वोरा पिछले 7 साल से मुंबई की जेल में बंद थी। इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी बेटी शीना वोरा की हत्या करवाई थी। बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी को पुलिस ने 2015 में गिरफ्तार किया था। 

कौन है इंद्राणी मुखर्जी : 
आईएनएक्स मीडिया की सीईओ रहीं इंद्राणी मुखर्जी उर्फ परी बोरा ने कई चैनल लांच किए। उनके पति पीटर मुखर्जी ने 2007 में 9X चैनल शुरू किया था। इस कंपनी में वे खुद चेयरमैन बने और इंद्राणी को सीईओ बनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंद्राणी मुखर्जी ने 5 शादियां की हैं। 

इंद्राणी ने एक-दो नहीं, पांच शादियां कीं : 
इंद्राणी की पहली शादी खुद से दोगुने बड़े एक वकील से हुई थी। उस वक्त इंद्राणी की उम्र 16 साल थी और वो सेंट मैरी स्कूल में पढ़ती थी। कुछ साल बाद इंद्राणी ने ये रिश्ता तोड़ दिया और शिलॉन्ग स्थित लेडी क्वीन कॉलेज में पढ़ाई के लिए चली गई। यहां उसने सिद्धार्थ दास से दूसरी शादी की। लेकिन ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी। कुछ दिनों बाद इंद्राणी की मुलाकात साहिल नाम के शख्स से हुई। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, साहिल से भी इंद्राणी का रिश्ता ज्यादा नहीं चला। 

पीटर मुखर्जी से इंद्राणी ने 2002 में की शादी : 
इसके बाद इंद्राणी ने अपना गुवाहाटी का कामकाज छोड़ दिया और कोलकाता चली आई। यहां एक प्राइवेट कंपनी में काम शुरू कर दिया। यहीं उसकी मुलाकात कारोबारी संजीव खन्ना से हुई और कुछ ही दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली। कुछ दिनों बाद इंद्राणी का मन संजीव से भी भर गया तो उसने जॉब और संजीव दोनों को छोड़ मुंबई में स्टार इंडिया में बतौर एचआर कंसल्टेंट काम शुरू कर दिया। यहां इंद्राणी की मुलाकात स्टार इंडिया के तत्कालीन सीईओ पीटर मुखर्जी से हुई। बाद में दोनों ने 2002 में शादी कर ली। 

तो क्या इसलिए इंद्राणी ने करवाई बेटी की हत्या : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंद्राणी की बेटी शीना बोरा और पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल के बीच रिलेशन थे। कहा जाता है कि इंद्राणी ने अपनी बेटी का कत्ल इसलिए किया, क्योंकि शीना वोरा जिस लड़के से प्यार करती थी वो रिश्ते में उसका सौतेला भाई था। 

मई 2012 में जंगल में मिली थी शीना की लाश :
मई, 2012 में महाराष्ट्र स्थित रायगढ़ के जंगल में एक लड़की की अधजली लाश बरामद हुई थी। ये लाश इतनी ज्यादा जली थी कि पहचान कर पाना भी मुश्किल था। बाद में पुलिस ने डेड बॉडी के सैंपल फॉरेंसिक एक्सपर्ट को दिए और बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में 2015 में ड्राइवर के खुलासे के बाद इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था। 

कौन थीं शीना वोरा : 
शीना बोरा INX मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी और उनके लिव-इन-पार्टनर की बेटी थी। शीना वोरा का जन्म 1988 में गुवाहाटी में हुआ। शीना की शुरुआती पढ़ाई गुवाहाटी के स्कूल में हुई। बाद में वो मां इंद्राणी के साथ मुंबई आ गई। इंद्राणी ने पति पीटर मुखर्जी को बताया था कि शीना वोरा उसकी बहन है। 

ये भी देखें : 
Sheena Bora Murder Case:आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का चौंकाने वाला दावा, कहा-जिंदा है शीना बोरा, कश्मीर में ढूंढें
आखिर कौन है ये इंद्राणी मुखर्जी, जिसके एक बयान पर चिदंबरम को जाना पड़ा जेल

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला