कौन है संसद भवन घुसपैठ का मास्टर माइंड ललित झा? जानें स्पेशल सेल की जांच में क्या पता चला

संसद भवन की सिक्यूरिटी को तोड़कर अराजकता फैलाने वाले आरोपियों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। इस दौरान इनके बैकग्राउंड को लेकर कई बातें सामने आई हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 15, 2023 4:44 AM IST

Who is Lalit Jha. संसद भवन की सुरक्षा को भेदने और फिर अंदर जाकर पीली गैस फेंकने की पूरी प्लानिंग का मास्टर माइंड कोलकाता का रहने वाला ललित झा है। फिलहाल ललित झा सहित उसके पांच साथियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जा रही है। ललित झा के सोशल मीडिया अकाउंट से भी कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं।

संसद में घुसपैठ के मास्टर माइंड से जुड़े 5 फैक्ट

Latest Videos

  1. संसद में घुसपैठ का मास्टर माइंड इस घटना के तुरंत बाद फरार हो गया था। वह बिहार का रहने वाला है लेकिन फिलहाल कोलकाता में रहता है। आरोपी पर यूएपीए लगाया गया है।
  2. ललित झा क्रांतिकारी भगत सिंह के विचारों से प्रेरित है और वह भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी की जगह सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लगाने का हिमायती है।
  3. ललित झा ने ही पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया था। वह एक एनजीओ का सचिव भा बताया जा रहा है। घटना के बाद उसने वीडियो भेजकर लोगों के सुरक्षित होने की जानकारी दी थी।
  4. ललित झा वैसे तो काफी शांत व्यक्ति है और वह कोलकाता में भी लो प्रोफाइल ही मेंटेन करता है। दो साल पहले वह अचानक वहां से कहीं दूर चला गया था।
  5. इस मामले में चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और सिक्योरिटी एजेंसी सभी से पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने संसद के बाहर तानाशाही नहीं चलेगी का नारा भी बुलंद किया था।

अब तक यह कार्रवाई हुई है

संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रियों के साथ टॉप लेवल की मीटिंग की है। इस दौरान बुधवार को संसद की सुरक्षा मे हुई चूक पर चर्चा की गई है। संसद के दोनों सदनों में विपक्षी पार्टियों ने सुरक्षा चूक के मुद्दे पर केंद्र सरकार से जवाब मांग है। वहीं लोकसभा सचिवालय ने संसद की सुरक्षा से जुड़े 8 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान CM शपथ ग्रहण समारोह: भजन लाल शर्मा बनेंगे 14वें मुख्यमंत्री, PM मोदी रहेंगे मौजूद

Share this article
click me!

Latest Videos

Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
Vinesh Phogat Joins Congress: आते ही विनेश फोगाट ने दिखा दिए अपने तेवर, BJP का चिट्ठा खोला
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts
AAP LIVE : Haryana के Meham में Sunita Kejriwal जी की बदलाव जनसभा | Haryana Elections 2024
Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia