संसद भवन की सिक्यूरिटी को तोड़कर अराजकता फैलाने वाले आरोपियों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। इस दौरान इनके बैकग्राउंड को लेकर कई बातें सामने आई हैं।
Who is Lalit Jha. संसद भवन की सुरक्षा को भेदने और फिर अंदर जाकर पीली गैस फेंकने की पूरी प्लानिंग का मास्टर माइंड कोलकाता का रहने वाला ललित झा है। फिलहाल ललित झा सहित उसके पांच साथियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जा रही है। ललित झा के सोशल मीडिया अकाउंट से भी कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं।
संसद में घुसपैठ के मास्टर माइंड से जुड़े 5 फैक्ट
अब तक यह कार्रवाई हुई है
संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रियों के साथ टॉप लेवल की मीटिंग की है। इस दौरान बुधवार को संसद की सुरक्षा मे हुई चूक पर चर्चा की गई है। संसद के दोनों सदनों में विपक्षी पार्टियों ने सुरक्षा चूक के मुद्दे पर केंद्र सरकार से जवाब मांग है। वहीं लोकसभा सचिवालय ने संसद की सुरक्षा से जुड़े 8 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान CM शपथ ग्रहण समारोह: भजन लाल शर्मा बनेंगे 14वें मुख्यमंत्री, PM मोदी रहेंगे मौजूद