राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर (शुक्रवार) को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में संपन्न होगा। भजन लाल शर्मा राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
Rajasthan CM. राजस्थान के चीफ मिनिस्टर बनने जा रहे भजन लाल शर्मा शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। वे राजस्थान राज्य के 14वें मुख्यमंत्री बनेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी के कई नेता मौजूद रहेंगे। इस खास आयोजन के लिए जयपुर को सजाया संवारा गया है। यह कार्यक्रम जयपुर से ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 11.15 बजे से शुरू होगा और शपथ ग्रहण दिन में 12 बजे के आसापास पूरा हो जाएगा।
सीएम और डिप्टी सीएम को शपथ ग्रहण
रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के सीनियर नेताओं को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र भेजे हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। राजस्थान के अलावा दूसरे प्रदेशों से बीजेपी कार्यकर्ता भी शपथ ग्रहण समारोहत में पहुंचेंगे। इससे पहले प्रदेश भाजपा की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं और जिलों के अध्यक्ष की मीटिंग की गई है ताकि शपथ ग्रहण समारोह को भव्य से भव्यतम बनाया जा सके।
दुल्हन की तरह सजाया गया है जयपुर
राज्य में बीजेपी की वापसी की जश्न इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान देखने को मिलेगा और जयपुर को अलग तरीके से सजाया गया है। 15 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल में टूरिस्ट की एंट्री नहीं होगी। जयपुर के प्रमुख मार्गों, चौराहों पर बीजेपी के बैनर, पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि राज्य में 5 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई है। 199 विधानसभा सीटों वाली असेंबली में बीजेपी ने कुल 115 सीटें जीती हैं और अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। जबकि सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 69 सीटें ही मिल पाई हैं। राज्य में कई सीनियर और कद्दावर नेताओं को दरकिनार करके पहले बार विधायक बने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
MP: CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, बीजेपी नेता का हथेली काटने वाले 5 गुंडों के मकान पर चला बुलडोजर