सार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी नेता की हथेली काटने वाले आरपियों पर बड़ा एक्शन लिया है। पांचों आरोपियों के घर पर नगर निगम टीम ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया।
भोपाल, मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने पहला बड़ा एक्शन लिया है। शपथ लेने के दूसरे दिन ही बीजेपी नेता की हथेली काटने वाले आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया गया। एसडीएम के अगुवाई में नगर निगम की टीम पहुंची और तीन आरोपियों के घर एक-एक करके ढहा दिए गए। इस मोके पर भारी संख्या में पुलिस भी तैनात रहा।
पीड़ित से मिलने पहुंचे थे विजयर्गीय और वीडी शर्मा
दरअसल, घटना 5 दिसंबर शाम की है, जब बीजेपी झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ अरेरा मंडल के महामंत्री देवेंद्र सिंह ठाकुर पर पांच आरोपियों ने जानलेवा हमला किया था। इस दौरान आरोपियों ने तलवार से देवेंद्र की हथेली काट डाली थी। मामला प्रदेश मीडिया में छा गया था। घटना के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजपा सीनियर नेता कैलाश विजयर्गीय पीड़ित से मिलने के लिए घर पहुंचे थे। साथ आरोपियों पर सख्त से सख्त एक्शन लेने का आश्वासन दिया था। मामला साईं बोर्ड के पास जनता कॉलोनी का है।
एक आरोपी पर कलेक्टर ने लगाया एनएसए
इस घटना के बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। इसके बाद फारुख राइन उर्फ मिन्नी, असलम, समीर उर्फ बिल्लू, शाहरुख और बिलाल को गिरफ्तार किया गया। वहीं 8 दिसंबर को भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने इनमें से एक आरोपी फारुख राइन उर्फ बिन्नी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया दिया। बता दें कि आरोपी फारुख पुलिस की गुंडा लिस्ट में शामिल है। उसके खिलाफ 14 मामले पहले से थाने में दर्ज हैं।