58 वर्षीय मदालु विरुपक्षप्पा, राज्य के स्वामित्व वाली कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) के अध्यक्ष हैं। यह कंपनी, देश की प्रसिद्ध मैसूर सैंडल साबुन बनाती है। अपने बेटे प्रशांत मदल से जुड़े घोटाले के सुर्खियों में आने के बाद उन्होंने शुक्रवार सुबह पद से इस्तीफा दे दिया।