कौन हैं तेजस जेट क्रैश में मारे गए पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल, जानें किस राज्य से ताल्लुक

Published : Nov 21, 2025, 09:38 PM ISTUpdated : Nov 21, 2025, 09:56 PM IST
Namansh Syal

सार

दुबई एयर शो में तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA Mk-1) क्रैश में मारे गए इंडियन एयर फोर्स के पायलट की पहचान विंग कमांडर नमांश स्याल के रूप में हुई है। IAF का तेजस फाइटर जेट शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:40 पर क्रैश हुआ था।

Who is Wing Commander Namnash Syal : दुबई एयर शो में तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA Mk-1) क्रैश में मारे गए इंडियन एयर फोर्स के पायलट की पहचान विंग कमांडर नमांश स्याल के रूप में हुई है। IAF का तेजस फाइटर जेट शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 3:40 बजे दुबई एयर शो में डेमोंस्ट्रेशन के दौरान क्रैश हो गया। हालांकि, पहले यह साफ नहीं था कि पायलट सुरक्षित बाहर निकला या नहीं, लेकिन बाद में एयर फोर्स ने कन्फर्म किया कि क्रैश में उसकी मौत हो गई थी।

हिमाचल के रहने वाले थे नमांश स्याल

क्रैश में मारे गए विंग कमांडर नमांश स्याल हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्रैश में उनकी मौत पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुद उनकी तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, “देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। मैं दुखी परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं बहादुर बेटे नमन स्याल जी के अदम्य साहस, कर्तव्य और देश सेवा के प्रति समर्पण को दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”

25 साल में दूसरी बार क्रैश हुआ तेजस

2001 में शुरुआती उड़ान भरने के बाद ये दूसरी बार है, जब तेजस जेट क्रैश हुआ है। इससे पहले मार्च 2024 में जब तेजस राजस्थान के जैसलमेर में क्रैश हुआ था, तब पायलट ने अपने आपको सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। हालांकि, दुबई में तेजस कलाबाजियां दिखाता हुआ अचानक नीचे की ओर मुड़ा और इसके बाद पायलट नमांश स्याल को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

किस कंपनी ने बनाया तेजस जेट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रैश हुआ तेजस एयरक्राफ्ट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का बनाया हुआ एक सिंगल-सीटर लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) था। इस जेट की खासियत ये है कि बेहद कम ऊंचाई और कम स्पीड में भी इससे इजेंक्ट किया जा सकता है। तेजस जेट की लंबाई 13 मीटर से भी अधिक है। वहीं, इसका वजन 6500 किलोग्राम, जबकि मैक्सिमम स्पीड 2205 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ये 4000 किलो तक पेलोड ले जाने में सक्षम है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला