
Deputy NSA appointment: भारत में डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर को नियुक्त किया गया है। एनएसए अजीत डोभाल के डिप्टी के रूप में सीनियर ऑफिसर पंकज कुमार सिंह को एप्वाइंट किया गया है। पंकज कुमार सिंह बीएसएफ के पूर्व डीजी हैं। सरकार ने नए डिप्टी एनएसए की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। Pankaj Kumar Singh की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है।
कौन हैं पंकज कुमार सिंह?
देश के नवनियुक्त डिप्टी एनएसए पंकज कुमार सिंह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के पूर्व डीजी हैं। बीएसएफ से वह 31 दिसंबर 2022 को रिटायर हुए हैं। पंकज कुमार सिंह 1988 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। पंकज सिंह के पिता प्रकाश सिंह भी सीनियर आईपीएस रहे हैं। पंकज कुमार सिंह ने 31 अगस्त, 2021 को बीएसएफ की कमान संभाली थी तब उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान एक बेटे और एक पिता के पैरामिलिट्री फोर्स के टॉप पोजिशन पर आसीन होने का इतिहास रचा था। उनके पिता और 1959 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह ने भी जून 1993 से जनवरी 1994 तक बीएसएफ का नेतृत्व किया था। दोनों लोग पुलिस फोर्स के टॉप पोजिशन पर रह चुके हैं।
पुलिस सुधारों के लिए याद किए जाते हैं पंकज सिंह के पिता
पंकज कुमार सिंह के पिता पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह को देश में पुलिस सुधारों के लिए भी याद किया जाता है। उन्होंने 1996 में पुलिस सर्विसेस में सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख, सीबीआई, विदेश सचिव, केंद्रीय गृह सचिव, रॉ प्रमुख का कार्यकाल कम से कम दो साल करने का निर्णय लिया था।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.