पीएम मोदी कर्नाटक में पेयजल-सिंचाई व सड़क परियोजनाओं की 19 jan को देंगे सौगात, शाम को मुंबई मेट्रो का उद्घाटन

कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यादगिरी और कलबुर्गी जिलों में जाएंगे। जबकि मुंबई में पीएम मेट्रो सहित कई अन्य प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 17, 2023 2:35 PM IST

PM Modi Karnataka and Mumbai visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। दोनों राज्यों में हजारों करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। प्रधानमंत्री कर्नाटक के यादगिरी व कलबुर्गी जिलों में पेयजल व सिंचाई सहित कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। जबकि मुंबई में पीएम मेट्रो सहित कई अन्य प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।

कर्नाटक में इन प्रोजेक्ट्स का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास या उद्घाटन

कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यादगिरी और कलबुर्गी जिलों में जाएंगे। यहां 19 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे यादगिरि जिले के कोडेकल में प्रधानमंत्री सिंचाई, पेयजल और एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। दोपहर लगभग 2:15 बजे प्रधान मंत्री कलबुर्गी जिले के मलखेड़ पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी, नव घोषित राजस्व गांवों के पात्र लाभार्थियों को हक्कू पत्र वितरित करेंगे। इसके बाद एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। 

जलजीवन मिशन के तहत मल्टी-विलेज पेयजल सप्लाई प्रोजेक्ट

स्वच्छ पीने का पानी के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत यादगिरी जिला के कोडेकल में 117 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। 2050 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना से 700 से अधिक ग्रामीण बस्तियों और यादगिरि जिले के तीन शहरों के लगभग 2.3 लाख घरों को पीने योग्य पानी उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री नारायणपुर लेफ्ट बैंक कैनाल - विस्तार नवीनीकरण और आधुनिकीकरण परियोजना (NLBC - ERM) का भी उद्घाटन करेंगे। 10,000 क्यूसेक की नहर क्षमता वाली परियोजना से 4.5 लाख हेक्टेयर कमान क्षेत्र की सिंचाई की जा सकती है। इससे कलबुर्गी, यादगिर और विजयपुर जिलों के 560 गांवों के तीन लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। परियोजना की कुल लागत लगभग 4700 करोड़ रुपये है। इसके बाद वह एनएच-150सी के 65.5 किलोमीटर लंबे खंड की आधारशिला भी रखेंगे। यह 6 लेन वाली ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है। इसे करीब 2000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।

अनाधिकृत बस्तियों को राजस्व गांव बनाया, बांटेंगे हक्कू पत्र

कर्नाटक के कलाबुर्गी, यादगिरी, रायचूर, बीदर, विजयपुरा में 1475 गैर रिकॉर्डेड बस्तियां हैं। सरकार ने इन सभी बस्तियों को अब राजस्व गांवों में रूप में वैलिड कर दिया है। कालाबुरगी जिले के सेदम तालुका के मलखेड गांव में प्रधानमंत्री इन नए घोषित राजस्व गांवों के लाभार्थियों को हक्कू पत्र वितरित करेंगे। पचास हजार से अधिक लाभार्थियों को टाइटल डीड जारी किया गया है। इन लाभार्थियों में बड़े पैमाने पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समुदाय के हैं। अब इनको जमीन का मालिकाना हक मिलने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

NH-150C का भी करेंगे शिलान्यास

कर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी, NH-150C के 71 किलोमीटर लंबे पार्ट का शिलान्यास करेंगे। यह 6 लेन वाली ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना भी सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है। इसे 2100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है। यह सूरत - चेन्नई एक्सप्रेसवे छह राज्यों को जोड़ेगा। एक्सप्रेसवे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से होकर गुजरेगा। इससे करीब चार किलोमीटर की दूरी घटेगी।

मुंबई को 38800 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात

कर्नाटक के बाद शाम को प्रधानमंत्री मुंबई पहुंचेंगे। यहां वह करीब 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 12,600 करोड़ रुपये की मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2A और 7 का उद्घाटन करेंगे। दहिसर ई और डीएन नगर (येलो लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2A लगभग 18.6 किमी लंबी है। जबकि अंधेरी ई - दहिसर ई (लाल रेखा) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किमी लंबी है। इन लाइनों की आधारशिला भी प्रधानमंत्री ने 2015 में रखी थी। प्रधानमंत्री मुंबई 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) भी लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री करीब 17,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सात सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे। ये सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट मलाड, भांडुप, वर्सोवा, घाटकोपर, बांद्रा, धारावी और वर्ली में स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा 20वें हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला क्लिनिक का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मुंबई में तीन अस्पतालों के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। 360-बेड वाला भांडुप मल्टीस्पेशलिटी म्युनिसिपल अस्पताल, 306-बेड वाला सिद्धार्थ नगर अस्पताल, गोरेगांव (पश्चिम) और 152-बेड वाला ओशिवारा मैटरनिटी होम। प्रधानमंत्री मुंबई की लगभग 400 किलोमीटर सड़कों के लिए सड़क पक्कीकरण परियोजना शुरू करेंगे। यह परियोजना करीब 6,100 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाएगी। मुंबई में लगभग 2050 किलोमीटर तक फैली कुल सड़कों में से, 1200 किलोमीटर से अधिक सड़कें या तो पक्की हो चुकी हैं या पक्की होने की प्रक्रिया में हैं। वह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के रिडेवलपमेंट की आधारशिला भी रखेंगे। 

यह भी पढ़ें:

दिल्ली के सबसे महंगे फाइव स्टार होटल में शाही फैमिली का बताकर 3 महीने रहा, लाखों की चपत लगा अचानक हो गया फुर्र

जेपी नड्डा के नेतृत्व में लोकसभा 2024 के चुनाव में उतरेगी बीजेपी, जानिए क्यों हैं अमित शाह के फेवरिट...

जेपी नड्डा बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बनाएंगे यह रिकॉर्ड, जानिए अबतक कौन-कौन रह चुका है अध्यक्ष

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी का आह्वान-कमजोर बूथों पर फोकस कर उसे मजबूत करने में जुटें कार्यकर्ता

ओडिशा के राज्यपाल ने पुरी जगन्नाथ मंदिर को लेकर दिया विवादित सुझाव, जमकर हो रहा विरोध, बीजेपी की दो टूक नसीहत

नेपाल प्लेन क्रैश: खटारा सिस्टम बना 72 लोगों के मौत की वजह, इन फैक्ट्स को दरकिनार करना खतरनाक साबित हो रहा

नेपाल में हवाई सफर यानी मौत की यात्रा: कोई साल नहीं बीता जब एयरक्रैश न हुआ, तीन दशकों में 28 बार हादसा

DMK नेता ने राज्यपाल RN Ravi को बताया पानीपुरी बेचने वाला, बोले-अगर जयललिता जीवित होती तो वह यहां पीटे जाते

Share this article
click me!