कौन हैं पार्थ चटर्जी जिनके करीबी के घर मिला 2 हजार और 500 के नोटों का खजाना, ममता बनर्जी से है कनेक्शन

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। इस छापेमार कार्रवाई में ईडी को 2 हजार और 500 रुपए के नोटों का अंबार मिला है। इन नोटों की कीमत करीब 20 करोड़ के करीब है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है। 

Who is Parth Chatterjee: पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड मारी है। इस छापेमार कार्रवाई में ईडी को 2 हजार और 500 रुपए के नोटों का अंबार मिला है। इन नोटों की कीमत करीब 20 करोड़ के करीब है। इसके अलावा ईडी ने अर्पिता के घर से 20 फोन भी जब्त किए हैं। बता दें कि ईडी ने यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले के मामले में की है। इससे पहले ईडी को अर्पिता मुखर्जी के खिलाफ कुछ सबूत मिले थे, जिनके आधार पर उनके घर छापा मारा गया। 

चटर्जी के घर के अलावा कई जगह छापेमारी : 
बता दें कि कई घंटों की छापामार कार्रवाई में ईडी को 2 हजार और 500 के नोटों का ढेर मिला है। एजेंसी अब भी जांच में जुटी हुई है। ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के घर के अलावा और भी कई ठिकानों पर छापा मारा है। इस लिस्ट में मंत्री पार्थ चटर्जी, शिक्षा मंत्री माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली जैसे लोगों के नाम शामिल हैं। इन सभी का नाम बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले में आ चुका है। 

Latest Videos

नोट गिनने के लिए बुलवानी पड़ी मशीन : 
अर्पिता मुखर्जी के घर से मिले नोटों को गिनने के लिए बैंक के अफसरों के अलावा नोटों की मशीन भी बुलवाई गई है। फिलहाल अर्पिता के घर नोटों की गिनती का काम चल रहा है। ऐसे में बरामद नगदी और भी हो सकती है। हालांकि, पार्थ चटर्जी के घर हुई छापेमारी में क्या-क्या मिला है, अभी इसकी जानकारी नहीं है। 

कौन हैं पार्थ चटर्जी?
पार्थ चटर्जी फिलहाल पश्चिम बंगाल सरकार में कॉमर्स एंड इंडस्ट्री विभाग के मंत्री हैं। इससे पहले वो शिक्षा मंत्री थे। इसके साथ ही वो अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल के महासचिव भी हैं। पार्थ चटर्जी का जन्म 6 अक्टूबर, 1952 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने एमबीए की डिग्री ली है। 70 साल के चटर्जी एंड्र्यू युले कंपनी में बतौर एचआर प्रोफेशनल काम कर चुके हैं। उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत 2001 में तब हुई, जब वो बेहला पश्चिम से पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद 2006 में भी दोबारा एमएलए बने। 

ये भी देखें : 
राजस्थान के पान मसाला कारोबारी पर इनकम टैक्स की रेड : एक साथ पांच ठिकानों पर मारा छापा

मनी लॉन्ड्रिंग केस: दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन के दिल्ली-गुरुग्राम स्थित 13 ठिकानों पर ED की रेड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!