सार
राजस्थान के अलवर जिलें के एक पान मसाला कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ने की जानकारी आई है। कारोबारी को सुबह जागते ही हुए इनकम टैक्स अधिकारियों के दर्शन। यह छापेमारी बुधवार 20 जुलाई की सुबह हुई है।
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में आज इनकम टैक्स की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स की टीम ने अलवर के कारोबारी के पांच ठिकानों पर एक साथ रेड मारी। सुबह जैसे ही पान मसाला कारोबारी उठा उसे अपने घर में इनकम टैक्स कारोबारी के दर्शन हुए। फिलहाल इनकम टैक्स की टीम लगातार व्यापारी के पांचों ठिकानों पर कार्यवाही करने में जुटी है।
8 घंटों से जारी है आई टी की सर्च
जानकारी के मुताबिक अलवर के बुध विहार इलाके में कारोबारी झिरीवाल ने हाल ही में 20 करोड़ की लागत से एक नया मकान बनवाया है। जहां आज सुबह सबसे पहले टीम पहुंची। इसके बाद टीम ने बगल के ही एक मकान में भी कार्रवाई शुरू की। वहीं फरवरी के सीए के घर पर गई टीम जांच कर रही है। साथ ही कारोबारी के फैक्ट्री पर भी बीते 8 घंटों से सर्च जारी है।
कॉलोनी वाले बोले - एक साथ आया गाड़ियों का काफिला
इनकम टैक्स की टीम आज सुबह करीब 6 बजे एक साथ करीब आधा दर्जन गाड़ियों में अलवर के पान मसाला कारोबारी के घर पहुंची। जिसमें उदयपुर कोटा और जयपुर के इनकम टैक्स के अधिकारी भी शामिल है। साथ ही दिल्ली से भी इनकम टैक्स के अधिकारी आए हुए हैं। व्यापारी के कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि जब सुबह इनकम टैक्स का काफिला कॉलोनी में पहुंचा तो ऐसा लगा कि मानो कोई आतंकवादी को पकड़ने के लिए गाड़ियां सायरन बजाते हुए आ रही हो।
वहीं सूत्रों की माने तो बीते करीब 5 साल में पान मसाला कारोबारी झिरीवाल ने अपनी बड़ी शपथ शुरू की है। जिसका माल गांव में भी बिना बिल के बड़ी मात्रा में पहुंचता है। ऐसे में अब तक करोड़ों रुपए का माल बिना बिल के पहुंचाया जा चुका है। ऐसे नहीं निश्चित है कि करोड़ों रुपए के घोषित पहचान सकता है। जिस पर टैक्स भी जबरदस्त लगाया जाएगा। नहीं इनकम टैक्स के अधिकारी आस-पड़ोस के मकानों पर भी नजर बनाए हुए हैं।