भाई ने 13 साल की बहन को कर दिया था प्रेग्नेंट, गर्भ को गिराने की इजाजत देने वाले जज ने लिया बड़ा फैसला

Permission for termination of minor pregnancy कोर्ट ने कहा कि इंटरनेट पर पोर्न की आसानी से उपलब्धता युवाओं पर गलत डाल रहा। समय आ गया है कि हमारे स्कूलों में दी जा रही यौन शिक्षा पर दोबारा विचार किया जाए। 

नई दिल्ली। केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) ने नाबालिग लड़कियों के गर्भवती (minor girl pregnancy) होने के बढ़ रहे मामलों पर चिंता जताई है। हाईकोर्ट ने कहा कि इंटरनेट के असुरक्षित इस्तेमाल से बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। यौन संबंधित ऐसे मामलों को रोकने के लिए सेक्स एजुकेशन पर दोबारा विचार करने की जरुरत है। दरअसल, केरल हाईकोर्ट एक नाबालिग रेप पीड़िता के 24 हफ्ते के गर्भ को समाप्त करने की अनुमति देते हुए यह चिंता जताई है। कोर्ट ने प्रक्रिया के संचालन के लिए एक मेडिकल टीम के गठन का भी आदेश दिया है। किशोरी की उम्र 13 साल है और उसे 30 हफ्ते का गर्भ है। कोर्ट ने कहा कि इंटरनेट पर पोर्न की आसानी से उपलब्धता युवाओं पर गलत डाल रहा। कोर्ट ने यह भी कहा कि समय आ गया है कि हमारे स्कूलों में दी जा रही यौन शिक्षा पर दोबारा विचार किया जाए। 13 साल की लड़की को उसके नाबालिग भाई ने प्रेग्नेंट कर दिया था। जस्टिस अरुण ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए अबॉर्शन की अनुमति दी।

राज्य व एजेंसियां लेंगी बच्ची की पूरी जिम्मेदारी

Latest Videos

केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश वी जी अरुण ने 13 वर्षीय बच्चे की याचिका पर विचार करते हुए कहा कि यदि बच्चा जन्म के समय जीवित है तो अस्पताल यह सुनिश्चित करेगा कि बच्चे को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार की पेशकश की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि याचिकाकर्ता बच्चे की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है, तो राज्य और उसकी एजेंसियां ​​पूरी जिम्मेदारी लेंगी और बच्चे को चिकित्सा सहायता और सुविधाएं प्रदान करेंगी।

अदालत ने सरकारी अस्पताल में पीड़ित लड़की के गर्भ को समाप्त करने की अनुमति दी। अदालत ने 14 जुलाई को जारी एक आदेश में कहा कि विचित्र प्रश्न पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, मैं कानून के सख्त पत्र पर टिके रहने के बजाय नाबालिग लड़की के पक्ष में झुकना उचित समझता हूं। अधिनियम 1971, 24 सप्ताह की बाहरी सीमा प्रदान करता है, जिसके बाद समाप्ति की अनुमति नहीं है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने कर दिया था इनकार

दिल्ली उच्च न्यायालय में, मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमोनियम प्रसाद की खंडपीठ ने 25 वर्षीय अविवाहित महिला को 23 सप्ताह और 5 दिनों की गर्भावस्था को समाप्त करने की मांग करते हुए अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने यह कहा था कि यह आपसी सहमति से बनाए गए संबंध के बाद की उत्पन्न स्थिति है। एक खंडपीठ ने कहा, "आज तक, मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी रूल्स, 2003 का नियम 3 बी खड़ा है, और यह अदालत, भारत के संविधान, 1950 के अनुच्छेद 226 के तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए, क़ानून से आगे नहीं जा सकती है। 

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट के एक फैसले को पलटते हुए अविवाहित महिला को 24 हफ्ते की प्रेग्नेंसी को खत्म करने का आदेश दे दिया था। कोर्ट ने कहा था कि महिला शादीशुदा नहीं है, केवल इस वजह से उसे गर्भपात करवाने से नहीं रोका जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने 22 जुलाई तक दिल्ली एम्स के डायरेक्शन में एक पैनल बनाने और अबॉर्शन से जुड़ी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश भी दिया है।

यह भी पढ़ें:

द्रौपदी मुर्मु को यहां मिला महज 1 वोट, यशवंत सिन्हा की 3 राज्यों में नहीं हुई बोहनी, देखिए लिस्ट कहां-कौन भारी

Draupadi Murmu की पहाड़पुर से रायसीना हिल तक पहुंचने की अनकहीं दास्तां...आदिवासी बेल्ट की खुशी की क्या है वजह

देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मु, पीएम मोदी मिलने पहुंचे, इन हस्तियों ने दी बधाई

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय