
Who is Swati Maliwal: अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मार्लेना को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बना दिया है। 17 सितंबर को AAP के विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी। आतिशी के सीएम बनते ही AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस पर तंज कसते हुए कहा- आज दिल्ली के लिए एक बहुत दुखद दिन है। दिल्ली की सीएम एक ऐसी महिला बनने जा रही है, जिनके अपने परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरू को फांसी की सजा से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी।
आतिशी के पेरेंट्स ने आतंकवादी को बचाने लगाई मर्सी पिटीशन
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा- आतिशी मार्लेना के माता-पिता ने कई बार राष्ट्रपति को मर्सी पिटीशन यानी दया याचिकाएं भेजीं ताकि अफजल गुरू को फांसी से बचाया जा सके। उनका परिवार ये साबित करने में लगा रहा कि अफजल गुरू निर्दोष है और वो सिर्फ एक राजनीतिक साजिश का शिकार बना है।
आतिशी मार्लेना को बताया डमी CM
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा- भले ही आतिशी अब दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हैं, लेकिन असलियत में वो सिर्फ और सिर्फ एक डमी सीएम यानी एक कठपुतली मुख्यमंत्री हैं। फिर भी ये मुद्दा बहुत बड़ा है और ये सीधे-सीधे दिल्ली और देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान बचाए दिल्लीवासियों को ऐसे मुख्यमंत्री से।
आतंकी अफजल से रिश्तों पर जवाब तो देना होगा..
दिल्ली की सांसद होने के नाते दिल्ली और देश की आवाज़ उठाना मेरी ज़िम्मेदारी है। मेरी दिल्ली आतंकी अफ़ज़ल प्रेमी हाथ में जाये और मैं चुप बैठ जाऊं, ये हरगिज़ नही होगा। मेरे ख़िलाफ़ जो मर्ज़ी बोलो, आतंकी अफ़ज़ल से रिश्तों पर जवाब तो देना होगा।
कौन हैं स्वाति मालीवाल?
स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं। उनका जन्म 15 अक्टूबर, 1984 को गाजियाबाद में हुआ। स्वाति ने Amity इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के JSS एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से आईटी में ग्रैजुएशन किया। इंजीनियरिंग के बाद स्वाति अरविंद केजरीवाल की संस्था 'परिवर्तन' से जुड़ीं। इसके बाद अन्ना आंदोलन से लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने तक वो हर मोर्चे पर अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी रहीं। हालांकि, दिल्ली में केजरीवाल के घर उनके साथ हुई बदसूलकी और मारपीट के बाद वो काफी चर्चा में रहीं। स्वाति ने केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मुख्यमंत्री आवास में मारपीट के आरोप लगाए हैं।
ये भी देखें :
सरनेम की वजह से आतिशी को ईसाई समझते हैं लोग, जानें क्या है ‘मार्लेना’ का मतलब
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.