गांबिया में बच्चों की मौत को WHO ने समय से पहले भारत से जोड़ा, फार्मा उद्योग की छवि हुई खराब: DGCI

गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में बने सर्दी-खांसी के 4 कफ सिरप को जिम्मेदार बताया था। इस संबंध में DGCI ने कहा है कि बच्चों की मौत को WHO ने समय से पहले भारतीय खांसी की दवा से जोड़ा। इससे फार्मा उद्योग की छवि खराब हुई। 
 

नई दिल्ली। पश्चिमी अफ्रीकी देश गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में बने सर्दी-खांसी के 4 कफ सिरप को जिम्मेदार बताया था। WHO के निदेशक डॉ. रोजेरियो गैस्पर ने भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (डीसीजीआई) को पत्र लिखा था। इसके जवाब में डीसीजीआई डॉ वी जी सोमानी ने WHO को पत्र लिखा है। 

अपने पत्र में सोमानी ने कहा कि गाम्बिया में बच्चों की मौत को WHO ने समय से पहले भारत में बनी चार खांसी की दवाईयों से जोड़ा। इसके चलते भारत के फार्मा उद्योग की छवि खराब हुई है। गाम्बिया ने बताया है कि खांसी की दवाई के सेवन और मौतों के बीच अभी तक कोई प्रत्यक्ष संबंध स्थापित नहीं किया गया है। जिन बच्चों की मौत हुई थी, उन्होंने विचाराधीन कफ सिरप का सेवन नहीं किया था।

Latest Videos

कफ सिरप में नहीं मिली गड़बड़ी 
सोमानी ने अपने पत्र में कहा कि भारत के जिन चार कफ सिरफ को बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार बताया गया था उनके सैंपल की जांच की गई। भारत के सरकारी लैब में हुई जांच में कफ सिरफ में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। वे डीईजी या ईजी से दूषित नहीं थे। ये रिपोर्ट WHO से प्राप्त रिपोर्ट और बच्चों की मौत मामले की जांच कर रही विशेषज्ञों की तकनीकी समिति को उपलब्ध करा दी गई है। DCGI ने WHO के साथ पूर्ण सहयोग को दोहराया और कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) पहले ही WHO के साथ उपलब्ध विवरण नियमित रूप से साझा कर चुका है।

यह भी पढ़ें- अग्नि-5 की जद में है चीन-पाकिस्तान समेत आधी दुनिया, जानें वर्ल्ड की 5 सबसे घातक मिसाइलों के बारे में

WHO ने भारत के 4 कफ सिरप को लेकर जारी किया था अलर्ट
गौरतलब है कि WHO ने भारत के 4 कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया था। WHO ने कहा था कि ये कफ सिरप स्टैंडर्ड के मुताबिक नहीं हैं। ये पूरी तरह से असुरक्षित हैं और बच्चों के लिए इनका इस्तेमाल मौत को दावत देना है। WHO  का कहना है कि चारों सिरप हरियाणा की कंपनी 'मेडेन फार्मास्यूटिकल' ने बनाई हैं। इनके नाम प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ-सिरप, मकॉफ बेबी कफ-सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हैं।

यह भी पढ़ें- फिर Action में बुलडोजर CM: असम में श्रीमंत शंकरदेव की पवित्र स्थली के आसपास 397 एकड़ भूमि से हटेंगे अवैध कब्जे

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'