WHO ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रही इस दवा पर चेतावनी दी, एक दिन पहले ही गोवा ने दी थी मंजूरी

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन कोरोना वायरस और इससे जुड़े इलाज को लेकर हर रोज नई जानकारियां दे रहा है। अब WHO ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल हो रही आइवरमेक्टीन पर चेतावनी दी है। साथ ही WHO ने कहा कि वह आइवरमेक्टीन के जनरल इस्तेमाल के खिलाफ है। 

नई दिल्ली. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन कोरोना वायरस और इससे जुड़े इलाज को लेकर हर रोज नई जानकारियां दे रहा है। अब WHO ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल हो रही आइवरमेक्टीन पर चेतावनी दी है। साथ ही WHO ने कहा कि वह आइवरमेक्टीन के जनरल इस्तेमाल के खिलाफ है। खास बात ये है कि गोवा की सरकार ने एक दिन पहले ही इस दवा के इस्तेमाल को मंजूरी दी है। 

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का कहना है कि  किसी नए लक्षण के लिए किसी दवा के इस्तेमाल के दौरान सुरक्षा और उसका प्रभाव बेहद महत्वपूर्ण होता है।  WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने ट्वीट कर कहा, WHO क्लिनिकल ट्रायल के अलावा आइवरमेक्टीन के जनरल इस्तेमाल के खिलाफ है। इससे पहले भी स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि इसकी काफी कम संभावनाएं हैं कि आइवरमेक्टीन मौतें कम कर सकती है। 

Latest Videos

कोरोना का प्रभाव करने के साक्ष्य नहीं- जर्मनी
इससे पहले जर्मनी  हेल्थकेयर और लाइफ साइंस कंपनी मर्क ने भी आइवरमेक्टीन को प्रभावशाली नहीं माना था। मर्क ने कहा था कि हमारे वैज्ञानिकों ने आइवरमेक्टीन के प्रभाव तथ्यों और स्टडी की पड़ताल की है। लेकिन इस दवा में अब तक कोरोना के प्रभाव को कम करने का साक्ष्य नहीं मिला है। इतना ही नहीं चिंता की बात ये है कि ज्यादातर स्टडीज में सेफ्टी डेटा की कमी है।

क्या है आइवरमेक्टीन ? 
आइवरमेक्टीन एंटी-पैरासिटिक दवा है। इसे फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मंजूरी दी है। हालांकि, डॉक्टर्स की सलाह पर इसका इस्तेमाल संक्रमण के लिए किया जाता है। वहीं, अमेरिकी स्टडी में सामने आया है कि यह दवा कोरोना संक्रमण फैलने से रोक सकती है। इसके बाद इस दवा का ढाई हजार लोगों पर ट्रायल भी हुआ है।  
 
गोवा में मिली इस्तेमाल की मंजूरी

गोवा सरकार ने 10 मई को आइवरमेक्टीन के कोरोना संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल की मंजूरी दी। सरकार के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों को 5 दिन 12 MG आइवरमेक्टीन दी जाएगी। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा, दवा के इस्तेमाल से  ब्रिटेन, इटली, स्पेन और जापान में रिकवरी का समय घटा है। उन्होंने बताया कि यह दवा बीमारी की गंभीरता को कम करती है। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी