कौन बनेगा कर्नाटक का CM? डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया, तय करने के लिए आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

Published : May 14, 2023, 10:50 AM ISTUpdated : May 14, 2023, 11:18 AM IST
DK Shiv kumar and Siddaramaiah

सार

डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया, कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सवाल अब राजनीतिक गलियारे में घूम रहा है। आज शाम को अगले सीएम के चुनाव के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। 

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election Result 2023) में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है। अब इस बात की चर्चा है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी। पूर्व सीएम सिद्धारमैया एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे या कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को सीएम पद मिलेगा।

रविवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इसमें इस बात पर फैसला लिया जा सकता है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए। इससे पहले बेंगलुरु में सिद्धारमैया के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं।

शांगरी-ला होटल में होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 6 बजे बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में होगी। इसमें एक प्रस्ताव पारित किए जाने की उम्मीद है। इसके अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री चुनने की जिम्मेदारी दी जाएगी। 

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों बनना चाहते हैं सीएम
डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों ने सार्वजनिक रूप से सीएम बनने की अपनी आकांक्षाओं के बारे में बात की है। इसको लेकर पार्टी में गुटबाजी की खबरें भी सामने आईं। कांग्रेस ने गुटबाजी को चुनाव के दौरान अच्छी तरह संभाला। दोनों गुटों ने मिलकर काम किया। अब सीएम की कुर्सी को लेकर किसी एक का चुनाव करने पर दूसरे गुट के नाराज होने का खतरा है। अगर इस मामले को सही तरह संभाला नहीं गया तो पार्टी के भीतर गतिरोध भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में भाजपा की हार के बाद सीएम बसवराज बोम्मई ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नई सरकार बनने तक बने रहेंगे कार्यवाहक मुख्यमंत्री

 

 

चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार शाम को डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के साथ ज्वाइनिंग प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने दोनों को मिठाई खिलाई। खड़गे ने कुछ देर छकाने के बाद सिद्धारमैया को मिठाई खिलाई। वहीं, शिवकुमार के मुंह में सीधे मिठाई डाल दिया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस नेतृत्व सीएम की कुर्सी के लिए दोनों में से किसका चुनाव करती है। 

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, फहराया गया झंडा, वायरल हो रहा ये वीडियो

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, गुरुवार को बड़ा फैसला