सार

जब हमने रिवर्स सर्च किया तो ये वीडियो एक कन्नड़ साइट पर पाया गया। साइट से पता चला कि ये वीडियो कर्नाटक के भटकल का है।

वायरल डेस्क. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद एक विवादास्पद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस की जीत के बाद कर्नाटक के कई इलाकों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे साथ ही पाकिस्तान का झंडा फहराया गया। जब हमने इस वीडियो को रिवर्स सर्च किया तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

जब हमने रिवर्स सर्च किया तो ये वीडियो एक कन्नड़ साइट पर पाया गया। साइट से पता चला कि ये वीडियो कर्नाटक के भटकल का है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी एमएस वैद्य की जीत के बाद उनके एक समर्थक ने इस झंडे को बीच चौराहे पर फहराना शुरू कर दिया। दावा किया गया कि ये झंडा इस्लामिक झंडा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर भड़क गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान के झंडे और इस्लामिक झंडे में ज्यादा फर्क नहीं होने से कई बार ऐसी स्थितियां निर्मित होती हैं। हालांकि, कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर सवाल उठाया कि कांग्रेस की जीत पर इस्लामिक झंडा फहराने की क्या जरूरत थी?

 

इसी बीच कर्नाटक के कई इलाकों से कांग्रेस की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के भी मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन मामलों में कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं।

यह भी देखें : Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जश्न से ट्रैफिक जाम, बीच में फंसे सीएम बसवराज बोम्मई, देखें वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…