
दिल्ली-NCR में सुबह निकले और कुछ भी साफ दिखाई नहीं दिया? 50 मीटर से भी कम विज़िबिलिटी, फ्लाइट्स लेट, ट्रेनें प्रभावित और IMD का Orange Alert लेकिन सवाल ये है — क्या ये सच में तूफानी मौसम है या कुछ और? इतना घना कोहरा आखिर बन क्यों रहा है? 1 जनवरी को बारिश से हालात बदलेंगे या और बिगड़ेंगे?