जानें वो वाकया, जब हीराबा ने बेटे से कहा- कुछ तो अच्छा कर रहे हो तुम, लोग तुम्हें पहचानते हैं..

Published : Dec 30, 2022, 12:57 PM ISTUpdated : Dec 30, 2022, 01:15 PM IST
जानें वो वाकया, जब हीराबा ने बेटे से कहा- कुछ तो अच्छा कर रहे हो तुम, लोग तुम्हें पहचानते हैं..

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार 30 दिसंबर की सुबह निधन हो गया। वे 100 साल की थीं। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे गांधीनगर स्थित श्मशान में किया गया। बता दें कि उन्हें मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ के बाद अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने शुक्रवार तड़के साढ़े 3 बजे अंतिम सांस ली।

PM Modi Mother Hiraben Passes Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार 30 दिसंबर की सुबह निधन हो गया। वे 100 साल की थीं। उन्हें मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट कराया गया था, जहां उन्होंने तड़के साढ़े 3 बजे अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने मां के 100वें जन्मदिन पर एक ब्लॉग लिखा था, जिसमें उन्होंने मां हीराबेन की कई ऐसी खूबियों का जिक्र किया है, जिनके बारे में जानकर हर किसी को गर्व होगा। आइए जानते हैं, क्या है वो वाकया? 

जब केदारनाथ में लोगों को पता चला-मेरी मां आ रही है..
मोदी के मुताबिक, मेरी मां का मुझ पर बहुत अटूट विश्वास रहा है। उन्हें अपने दिए संस्कारों पर पूरा भरोसा रहा है। मुझे दशकों पुरानी एक घटना याद आ रही है। तब तक मैं संगठन में रहते हुए जनसेवा के काम में जुट चुका था। घरवालों से संपर्क ना के बराबर ही रह गया था। उसी दौर में एक बार मेरे बड़े भाई, मां को बद्रीनाथ जी, केदारनाथ जी के दर्शन कराने के लिए ले गए थे। बद्रीनाथ में जब मां ने दर्शन किए तो केदारनाथ में भी लोगों को खबर लग गई कि मेरी मां आ रही हैं।

पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबेन, तस्वीरों में देखिए PM मोदी ने कैसे दी मां को मुखाग्नि

कुछ तो अच्छा कर रहे हो तुम, लोग तुम्हें पहचानते हैं : 
उसी समय अचानक मौसम भी बहुत खराब हो गया था। ये देखकर कुछ लोग केदारघाटी से नीचे की तरफ चल पड़े। वो अपने साथ में कंबल भी ले गए। वो रास्ते में बुजुर्ग महिलाओं से पूछते जा रहे थे कि क्या आप नरेंद्र मोदी की मां हैं? ऐसे ही पूछते हुए वो लोग मां तक पहुंचे। उन्होंने मां को कंबल दिया, चाय पिलाई। फिर तो वो लोग पूरी यात्रा भर मां के साथ ही रहे। केदारनाथ पहुंचने पर उन लोगों ने मां के रहने के लिए अच्छा इंतजाम किया। इस घटना का मां के मन में बड़ा गहरा प्रभाव पड़ा। तीर्थ यात्रा से लौटकर जब मां मुझसे मिलीं तो कहा- “कुछ तो अच्छा काम कर रहे हो तुम, लोग तुम्हें पहचानते हैं”।

10 PHOTOS में देखें, जब प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक बेटा बन मां हीराबेन से मिले मोदी

आपका बेटा PM है, इस सवाल पर ये होता है मां का जवाब : 
अब इस घटना के इतने सालों बाद, जब लोग मां के पास जाकर पूछते हैं कि आपका बेटा पीएम है, आपको गर्व होता होगा, तो मां का जवाब बड़ा गहरा होता है। मां उन्हें कहती है कि जितना आपको गर्व होता है, उतना ही मुझे भी होता है। वैसे भी मेरा कुछ नहीं है। मैं तो निमित्त मात्र हूं। वो तो भगवान का है।

ये भी देखें : 

मां का सम्मान करने PM मोदी ने जब उन्हें मंच पर बुलाया, तो हीराबेन ने ये धांसू जवाब देते हुए किया था इनकार

पूरे देश के लिए सोचती थीं हीराबा तभी तो पाई-पाई जोड़कर PM केयर फंड में दान की थी इतनी बड़ी रकम

मेरे फैसलों के बीच कभी दीवार नहीं बनी मां, जब PM मोदी ने बताई हीराबा की एक बड़ी खासियत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते