सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार 30 दिसंबर की सुबह निधन हो गया। वे 100 साल की थीं। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे गांधीनगर स्थित श्मशान में किया गया। बता दें कि उन्हें मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ के बाद अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने शुक्रवार तड़के साढ़े 3 बजे अंतिम सांस ली।
PM Modi Mother Hiraben Passes Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार 30 दिसंबर की सुबह निधन हो गया। वे 100 साल की थीं। बता दें कि उन्हें मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने तड़के साढ़े 3 बजे अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने मां के 100वें जन्मदिन पर एक ब्लॉग लिखा था, जिसमें उन्होंने उस घटना का भी जिक्र किया है, जब वो अपनी मां को सबसे बड़ा गुरु मान कर सम्मानित करने वाले थे। हालांकि, हीराबेन ने इससे साफ इनकार कर दिया था। आइए जानते हैं, क्या है वो वाकया?
मां का सम्मान करने के लिए बुलाया, लेकिन..
पीएम मोदी के मुताबिक, मुझे एक वाकया याद आ रहा है। जब मैं सीएम बना था तो मेरे मन में इच्छा थी कि अपने सभी शिक्षकों का सार्वजनिक रूप से सम्मान करूं। मेरे मन में ये भी था कि मां तो मेरी सबसे बड़ी शिक्षक रही हैं, उनका भी सम्मान होना चाहिए। हमारे शास्त्रो में कहा भी गया है माता से बड़ा कोई गुरु नहीं है- ‘नास्ति मातृ समो गुरुः’।
मां ने ये बात कहते हुए कर दिया इनकार :
इसलिए मैंने मां से भी कहा था कि आप भी मंच पर आइएगा। लेकिन उन्होंने कहा कि “देख भाई, मैं तो निमित्त मात्र हूं। तुम्हारा मेरी कोख से जन्म लेना लिखा हुआ था। तुम्हें मैंने नहीं भगवान ने गढ़ा है।”। ये कहकर मां उस कार्यक्रम में नहीं आई थीं। मेरे सभी शिक्षक आए थे, लेकिन मां उस कार्यक्रम से दूर ही रहीं।
मां ने मुझे दी ये सलाह :
मोदी के मुताबिक, लेकिन मुझे याद है, उन्होंने उस समारोह से पहले मुझसे ये जरूर पूछा था कि हमारे कस्बे में जो शिक्षक जेठाभाई जोशी जी थे क्या उनके परिवार से कोई उस कार्यक्रम में आएगा? बचपन में मेरी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई, मुझे अक्षरज्ञान गुरुजी जेठाभाई जोशी जी ने कराया था। मां को उनका ध्यान था, ये भी पता था कि अब जोशी जी हमारे बीच नहीं हैं। वो खुद नहीं आईं लेकिन जेठाभाई जोशी जी के परिवार को जरूर बुलाने को कहा।
मां की दूरगामी दृष्टि मुझे कई बार हैरान कर देती है :
अक्षर ज्ञान के बिना भी कोई सचमुच में शिक्षित कैसे होता है, ये मैंने हमेशा अपनी मां में देखा। उनके सोचने का दृष्टिकोण, उनकी दूरगामी दृष्टि, मुझे कई बार हैरान कर देती है। अपने नागरिक कर्तव्यों के प्रति मां हमेशा से बहुत सजग रही हैं। जब से चुनाव होने शुरू हुए पंचायत से पार्लियामेंट तक के इलेक्शन में उन्होंने वोट देने का दायित्व निभाया। कुछ समय पहले हुए गांधीनगर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव में भी मां वोट डालने गई थीं।
ईश्वर और जनता का आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ :
कई बार मुझे वो कहती हैं कि देखो भाई, पब्लिक का आशीर्वाद तुम्हारे साथ है, ईश्वर का आशीर्वाद तुम्हारे साथ है, तुम्हें कभी कुछ नहीं होगा। वो बोलती हैं कि अपना शरीर हमेशा अच्छा रखना, खुद को स्वस्थ रखना क्योंकि शरीर अच्छा रहेगा तभी तुम अच्छा काम भी कर पाओगे।
मां से कभी किसी के लिए कोई शिकायत नहीं सुनी :
एक समय था जब मां बहुत नियम से चतुर्मास किया करती थीं। मां को पता है कि नवरात्रि के समय मेरे नियम क्या हैं। पहले तो नहीं कहती थीं, लेकिन इधर बीच वो कहने लगी हैं कि इतने साल तो कर लिया अब नवरात्रि के समय जो कठिन व्रत-तपस्या करते हो, उसे थोड़ा आसान कर लो। मैंने अपने जीवन में आज तक मां से कभी किसी के लिए कोई शिकायत नहीं सुनी। ना ही वो किसी की शिकायत करती हैं और ना ही किसी से कुछ अपेक्षा रखती हैं।
मां को सादगीभरा जीवन पसंद :
मां के नाम कोई संपत्ति नहीं है। मैंने उनके शरीर पर कभी सोना नहीं देखा। उन्हें सोने-गहने का कोई मोह नहीं है। वो पहले भी सादगी से रहीं और आखिरी समय तक वैसे ही अपने छोटे से कमरे में पूरी सादगी से रहती थीं। ईश्वर पर मां की अगाथ आस्था थी, लेकिन वो अंधविश्वास से कोसों दूर रहती थीं। हमारे घर को उन्होंने हमेशा अंधविश्वास से बचाकर रखा।
ये भी देखें :
पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबेन, तस्वीरों में देखिए PM मोदी ने कैसे दी मां को मुखाग्नि
पूरे देश के लिए सोचती थीं हीराबा तभी तो पाई-पाई जोड़कर PM केयर फंड में दान की थी इतनी बड़ी रकम