केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का बड़ा सवाल- कर्नाटक की 'फैक्ट चेंकिंग पुलिस पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे कांग्रेसी नेता'

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा फेक न्यूज ने निबटने के लिए की गई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार यही काम करती है तो कांग्रेस नेता क्यों चुप रहते हैं।

Rajeev Chandrasekhar Tweet. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर करारा वार किया है। उन्होंने पूछा कि जब केंद्र सरकार फर्जी समाचारों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो कांग्रेस के नेता जमकर शोर मचाते हैं। लेकिन जब ऐसा ही कुछ कर्नाटक सरकार करती है तो कांग्रेस के लोग असाधारण चुप्पी साध लेते हैं, जबकि उस वक्त सही खबरों से सरकार की आलोचना होती है। केंद्रीय मंत्री ने एक के बाद एक ट्वीट करके कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।

 

Latest Videos

 

क्या है कर्नाटक का पूरा मामला

दरअसल, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने दावा किया है कि 2013 में कांग्रेस के सत्ता में आने के दौरान फेक न्यूज में उछाल देखा गया था। एक बार फिर जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, राजनीतिक विरोधी उसी रणनीति का सहारा ले रहे हैं। हमेशा की तरह ज्यादा फेक न्यूज सामने आने की संभावना है। इससे सामाजिक अशांति को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। नतीजतन प्रारंभिक चरण में गलत सूचनाओं की उत्पत्ति की पहचान करना और उन्हें पूरी तरह से खत्म करने के लिए निर्णायक उपाय अपनाना अनिवार्य हो जाता है।

 

 

सिद्धारमैया को राजीव चंद्रशेखर का जवाब

कर्नाटक सीएम के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर पर कहा कि जब भारत सरकार आईटी नियमों के हिस्से के रूप में तथ्य जांच करती है और केवल गलत सूचना और सरकार के बारे में झूठी खबरों को लेबल करने के मामलों पर कार्रवाई करती है तो कांग्रेस के नेता बहुत शोर मचाते हैं। लेकिन जब यही काम कांग्रेस की कर्नाटक सरकार करती है तो चारों तरफ चुप्पी छा जाती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार और तमिलनाडु, केरल या महाराष्ट्र में कांग्रेस या उसके सहयोगियों के नेतृत्व वाली सरकार के बीच तथ्य-जांच और गलत सूचना के दृष्टिकोण के बीच अंतर 'बिल्कुल स्पष्ट' है।

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के उल्लंघन के बारे में तीखे और झूठे बयान देते हैं। जब हम सरकार के बारे में स्पष्ट रूप से झूठी जानकारी के लेबलिंग के लिए तथ्यों की जांच करते हैं तो राहुल गांधी कहने के लिए विदेश भाग जाते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की आदत हो गई है कि झूठा सोचो और पाखंड करो। कहा कि इस तरह की मनगढ़ंत, भ्रामक या गलत जानकारी की पहचान केंद्र सरकार की नामित तथ्य जांच इकाई द्वारा की जाती है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि मौजूदा आईटी नियम पहले से ही मध्यस्थों को होस्टिंग, प्रकाशन, से बचने के लिए उचित प्रयास करने के लिए बाध्य करते हैं।

यह भी पढ़ें

FCI से चावल की सप्लाई पर आमने-सामने केंद्र और कर्नाटक सरकार, पूर्व सीएस बोम्मई सहित बीजेपी के कई नेता हिरासत में

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts