क्या है मोदी का विजन इंडिया 2047? अंडर-30 युवाओं पर फोकस कर PM बोले- 'इतने अवसर दूंगा, आसमान छोटा पड़ जाएगा'

Published : Aug 15, 2023, 03:06 PM ISTUpdated : Aug 15, 2023, 03:26 PM IST
PM Modi photo

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से अपने भाषण के दौरान भारत के उन युवाओं पर ज्यादा फोकस किया, जिनकी उम्र अभी 30 वर्ष से नीचे है। उन्होंने 2047 के लिए विजन इंडिया 2047 की भी बात कही। 

PM Modi Vision For 2047. प्रधानमंत्री नरेंद्र ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से ऐतिहासिक भाषण दिया है। करीब 94 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने बार-बार भारत की युवा आबादी की चर्चा की। उन्होंने दुनिया के देशों की ढलती उम्र और भारत में युवाओं की सबसे ज्यादा संख्या पर बड़ी गंभीर बात कही। पीएम ने सबसे ज्यादा फोकस भारत की 30 साल से कम की युवा आबादी पर किया और कहा कि 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सामर्थ्य देश के युवाओं पर ही है। पूरे संबोधन के दौरान पीएम ने देश के युवाओं को लेकर बड़ी बातें कहीं और उन्हें भरोसा दिया कि उनकी सरकार युवाओं को इतने अवसर प्रदान करेगी कि उनकी उड़ान के लिए आसमान भी छोटा पड़ जाएगा।

क्या है पीएम मोदी का विजन 2047

पीएम मोदी ने कहा आज जब दुनिया के दूसरे देशों की आयु ढलान पर है तो हमारा देश युवा ऊर्जा से परिपूर्ण है। भारत से विश्व की सबसे ज्यादा युवा आबादी है। पीएम ने कहा कि मैं 30 साल की उम्र से कम युवाओं का आह्वान करना चाहता हूं कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तो आपका सहयोग जरूरी है। 

देश के युवाओं की दुनिया कायल- पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि देश के लोगों में, युवाओं में इतना सामर्थ्य है कि पूरी दुनिया कायल है। देश के युवाओं का स्टार्टअप दुनिया के टॉप 3 में शामिल है। पीएम ने यह भी कहा कि हमारी सरकार युवाओं को इतने मौके देगी कि उनके सपने पूरे होंगे। हमारी सरकार युवाओं को अवसरों की कमी नहीं होने देगी। पीएम कहा कि 2047 तक भारत को हर हाल में विकसित राष्ट्र बनाना है।

पीएम मोदी ने युवाओं को दिया नेशन फर्स्ट का मंत्र

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत देश ग्लोबल साउथ की आवाज बन रहा है। ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत की हिस्सेदारी बढ़ी है। आज भारत ने जो कमाया है, वह दुनिया में स्थिरता की गारंटी लेकर आया है। अब गेंद हमारे पाले में हमें यह मौका छोड़ना नहीं चाहिए। पीएम ने कहा कि देशवासियों में नीर क्षीर विवेक का सामर्थ्य है और 2014 में भारत वासियों ने यही किया। अनिश्चितता का कालखंड खत्म किया। देश के पास ऐसी सरकार है जो सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय पर काम कर रही है। 

दुनिया को युवाशक्ति की जरूरत- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देशवासियों का मान युवाओं से जुड़ा है। नेशन फर्स्ट, राष्ट्र प्रथम का मंत्र ही दूरगानी परिणाम पैदा करने वाला है। आपने सरकार फार्म की तो मोदी को रिफार्म की हिम्मत आई। मेरे ब्यूरोक्रेसी के लोगों ने परफार्म करने की जिम्मेदारी दिखाई। रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म भारत के भविष्य को गढ़ रहा है। दुनिया को युवाशक्ति की जरूरत है। हमने स्किल मंत्रालय बनाया ताकि युवाओं को कौशल से परिपूर्ण करें।

यह भी पढ़ें

क्या है पीएम मोदी के लिए पहले गांव की परिभाषा? 5G से लेकर 6G तक...यह है प्रधानमंत्री की प्लानिंग

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला