कौन हैं तेलंगाना के BJP नेता टी राजा सिंह, जो नहीं लेंगे विधायक पद की शपथ, जानें कारण

तेलंगाना विधानसभा में बीजेपी विधायक बने टी राजा सिंह (BJP MLA T Raja Singh) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बीजेपी एमएलए ने ऐसा ऐलान ही कर दिया है कि चारों तरफ उनकी चर्चा हो रही है।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 9, 2023 8:53 AM IST / Updated: Dec 09 2023, 04:14 PM IST

T Raja Singh Oath. तेलंगाना में घोसामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बने टी राजा सिंह विधायक पद की शपथ नहीं लेंगे। बीजेपी नेता ने खुद इसका ऐलान किया है। टी राजा सिंह ने कहा कि वे एआईएमआईएम के सामने कभी शपथ नहीं लेंगे। उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक मैं जीवित रहूंगा एआईएमआईएम के सामने कभी शपथ नहीं लेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना की नई विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर के पद पर एआईएमआईएम के नेता अकबरूद्दीन ओवैसी विराजमान हैं। इसी वजह से टी राजा सिंह ने शपथ लेने से मना कर दिया है।

टी राजा सिंह ने जारी किया वीडियो मैसेज

Latest Videos

तेलंगाना के घोसामहल सीट से विधायक बनने के बाद टी राजा सिंह ने वीडियो मैसेज जारी किया और कहा जब तक वे जिंदा हैं एआईएमआईएम के सामने कभी शपथ नहीं लेंगे। कहा कि वे तभी शपथ लेंगे जब फुल टर्म स्पीकर का अप्वाइंटमेंट किया जाएगा। टी राजा सिंह ने कहा कि अकबरूद्दीन ओवैसी ने हिंदूओं के खिलाफ कमेंट किया है, इसलिए वे ऐसे आदमी के सामने शपथ नहीं लेने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि राजा सिंह ने साल 2018 में भी एआईएमआईएम के प्रोटेम स्पीकर के सामने शपथ लेने से मना कर दिया था।

अकबरूद्दीन ओवैसी हैं तेलंगाना के प्रोटेम स्पीकर

रिपोर्ट्स के अनुसार अकबरूद्दीन ओवैसी शनिवार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेंगे। इसी दिन बाकी विधायक भी शपथ लेने वाले हैं। टी राजा सिंह ने नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर यह आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की तरह वे भी एआईएमआईएम से डरते हैं। इसलिए उस पार्टी से प्रोटेम स्पीकर बनाया जा रहा है।

प्रोटोकॉल की वजह से ओवैसी प्रोटेम स्पीकर

प्रोटोकॉल यह है कि सबसे सीनियर विधायक को ही प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। इस लिहाज अकबरूद्दीन ओवैसी लगातार 6ठीं बार विधायक बने हैं और एमएलए के तौर पर वे सबसे सीनियर हैं। ओवैसी यूनाइटेड आंध्र प्रदेश के समय से ही चंद्रयानगुट्टा से विधायक चुने जा रहे हैं और आंध्र से तेलंगाना के अलग होने के बाद भी वे ही विधायक बने हैं। हालांकि राजा सिंह का दावा है कि ओवैसी से भी ज्यादा सीनियर विधायक हैं लेकिन नए चीफ मिनिस्टर अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस MP के खजाने में कितना कैश? 300 करोड़ गिनने में डैमेज हुईं 3 मशीनें, BJP का हमला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: दूसरी बार हरियाणा के CM बने नायब सिंह सैनी
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश