तिरूपति बालाजी मंदिर जा रहे तो आपको यह चीज भी रखनी होगी साथ, जानें क्यों लागू किया गया यह नया नियम?

यदि आप तिरूमाला तिरूपति बालाजी मंदिर दर्शन करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, मंदिर जाने वालों के लिए अपने साथ छड़ी रखना अनिवार्य कर दिया गया है।

Tirupati Balaji Temple. तिरूपति बालाजी का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ नए नियम बनाए गए हैं। इसके तहत अब जो भी दर्शनार्थी मंदिर जाना चाहते हैं, उन्हें अपने साथ छड़ी रखना अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं चढ़ाई के दौरान बंदरों को खाना नहीं खिलाने के लिए भी कहा गया है। साथ ही पैदल यात्रा के दौरान उस एरिया में बाड़ लगाने के लिए भी केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है।

क्यो लागू हो रहा बालाजी मंदिर में छड़ी ले जाने का नियम

Latest Videos

रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले सप्ताह ही मंदिर जाने वाले रास्ते पर एक 6 वर्षीय बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। इसे देखते हुए तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए यह उपाय किए हैं। अब मंदिर तक पैदल रास्ते से जाने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षा गार्ड के साथ 100-100 के बैच में रवाना किया जाएगा। ताकि किसी भी जानवर के हमले से लोगों को बचाया जा सके।

क्या कहते हैं टीटीडी के पदाधिकारी

तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम के चेयरपर्सन के अनुसार हम किसी को छड़ी उपलब्ध कराएंगे, चाहे जितनी भी जरूरत पड़े। यह छड़ी रास्ते में जानवरों से बचाव के लिए काम आएगी। श्रद्धालुओं को यह सलाह दी जाती है कि रास्ते में खाने पीने की चीजें जानवरों को बिल्कुल भी न दें क्योंकि इससे दूसरे जानवर भी आकर्षित होते हैं। दुकानदारों को भी यह गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि जगह-जगह खाने पीने का सामान बिल्कुल भी न फैलाएं। कहा गया है कि यह छोटे-छोटे कदम सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम साबित होंगे।

श्रद्धालुओं ने की है सुरक्षा बढ़ाने की डिमांड

तेंदुए के हमले से बच्ची की मौत के बाद श्रद्धालुओं ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पैदल मार्ग पर बाड़ लगाने की मांग भी सुरक्षा की दृष्टि से ही किया गया है। यह प्रस्ताव अब केंद्र सरकार के पास भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि पैदल मार्ग के एरिया में तेंदुए और भालू सहित कई तरह के जंगली जानवर हैं, जिनसे बचाव के उपाय किए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें

देश के सैकड़ों प्रतिष्ठित लोगों ने दिखाई न्यूज क्लिक के साथ एकजुटता, जानें क्या है इससे जुड़ा विवाद?

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?