राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का अटैक- SC के सामने नाक रगड़ने वाला कर रहा ढोंग, वाड्रा ने क्यों मिलाया अदाणी से हाथ

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने नाक रगड़ने वाला डरपोक नहीं होने का ढोंग कर रहा है। अदाणी मामले में उन्होंने सवाल किया कि रॉबर्ट वाड्रा ने अदाणी से क्यों हाथ मिलाया था?

 

नई दिल्ली। मोदी सरनेम मामले (Modi surname remark) में दो साल जेल की सजा मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हो गई है। इसके खिलाफ कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर जमकर हमला किया।

राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा अदाणी मामला उठाने का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने 2009 की एक तस्वीर का जिक्र किया। इस तस्वीर में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी के साथ दिखाया गया था। स्मृति ईरानी ने पूछा कि वाड्रा ने अडाणी से क्यों हाथ मिलाया था?

Latest Videos

PC में स्मृति ईरानी ने कहीं ये 10 खास बातें

1- राहुल गांधी ने एक मैगजीन के इंटरव्यू में कहा था कि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है नरेंद्र मोदी की छवि खराब करना।

2- राहुल गांधी का मोदी के प्रति विष देश के प्रति अपमान में बदल गया है। इसका असर देश ने राहुल गांधी की इंग्लैंड यात्रा में देखा।

3- नरेंद्र मोदी का अपमान करते-करते पूरे OBC समुदाय का अपमान करना भी राहुल गांधी ने उचित समझा। 

4- क्या यह पहली बार है कि राहुल गांधी और गांधी खानदान ने दलित व पिछड़े समुदाय का अपमान किया है? उन्होंने न सिर्फ OBC समुदाय पर अभद्र टिप्पणी की है बल्कि देश को पहली बार आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद पर चुनने का मौका मिला तब भी गांधी खानदान के आदेश पर कांग्रेस नेतृत्व ने राष्ट्रपति का अपमान किया था।

5- राहुल गांधी अपने ही पार्टी के दलित नेता से अपनी चप्पल उठवाते दिखे थे। अब उनका झूठ सिर चढ़कर बोल रहा है। इनका ना तो लोकतंत्र से सरोकार है, ना OBC समाज के प्रति कोई सम्मान रखते हैं। उनका टार्गेट सिर्फ मोदी है और मोदी का टार्गेट देश का विकास है।

6- राहुल गांधी 4 मई 2019 के अपने बयान पर खड़े उतरने का प्रयास कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी की इमेज पर प्रहार करने के लिए उन्होंने विदेश में झूठ बोला। देश और संसद में झूठ बोला। संसद के अपने भाषण में जो झूठ बोला उसको पूरे देश ने सुना है।

7- ये (राहुल गांधी) वो व्यक्ति हैं जो सुप्रीम कोर्ट के सामने जाकर नाक रगड़कर माफी मांगते हैं और ढ़ोंग करते हैं डरपोक नहीं होने का।

8- राहुल गांधी ने संसद में अदाणी पर बयान दिया। जब उनसे कहा गया कि अपने बयान को सत्यापित करें तो उन्होंने एक भी डॉक्यूमेंट को सत्यापित नहीं किया। वह हर दिन सरेआम झूठ बोलते हैं।

9- राहुल गांधी का घर खाली कराए जाने को लेकर किए गए सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि घर उनका नहीं जनता का है।

10- भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास के बयान कि स्मृति ईरानी गूंगी-बहरी हो गईं हैं पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “शब्द राहुल गांधी के हैं, संस्कार सोनिया गांधी का हैं, बस जुबान युवा कांग्रेस की है।”

यह भी पढ़ें- 'बेघर' होंगे राहुल गांधी: सांसद के रूप में मिला सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस, जानिए कबतक खाली करना होगा

यह भी पढ़ें- PM मोदी से मिली प्रमोद महाजन की 10 साल की नातिन, दिया अनोखा गिफ्ट, खूब की प्यारी बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल