देश भर में बढ़ेगा लॉकडाउन? सरकार ने पहले कहा- लॉकडाउन बढ़ाने का कोई प्लान नहीं, फिर हटाया ट्वीट

Published : Apr 07, 2020, 04:54 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:43 AM IST
देश भर में बढ़ेगा लॉकडाउन? सरकार ने पहले कहा- लॉकडाउन बढ़ाने का कोई प्लान नहीं, फिर हटाया ट्वीट

सार

21 दिनों के लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल की रात 12 बजे पूरी हो रही है। इसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या फिर 15 अप्रैल से सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा। इन सब के बीच सरकार ने पहले लॉकडाउन बढ़ाने की बातों को खारीज दिया। हालांकि बाद अपने इस ट्वीट को हटा लिया है। 

नई दिल्‍ली. देश में जारी कोरोना के कहर को रोकने के लिए जारी 21 दिनों के लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल की रात 12 बजे पूरी हो रही है। जिसके बाद यह सवाल जोर शोर से उठने लगा है कि क्या लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या फिर 15 अप्रैल से सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा। इन सब के बीच कई राज्यों से अभी लॉकडाउन को जारी रखने की मांग की जा रही है। फिलहाल केंद्र सरकार इन सुझावों पर विचार कर रही है। उधर दूसरी तरफ, सरकार के पोर्टल MyGovIndia के ट्विटर हैंडल से मंगलवार दोपहर लॉकडाउन हटाने की खबरों को 'निराधार' बताया गया। हालांकि कुछ ही मिनटों में ट्वीट डिलीट कर दिया गया। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या ट्वीट डिलीट करना इस बात का संकेत है कि सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर गंभीरता से सोच रही है।

सरकार की ओर से किया गया ट्वीट, फिर हटाया 

MyGovIndia ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के हवाले से लिखा था क‍ि 21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। ट्वीट में इसे बकायदा फैक्‍ट चेक कहा गया। ट्वीट में लिखा गया था, "लॉकडाउन के एक्‍सटेंशन से जुड़े दावे निराधार हैं और सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की है। ऐसी अफवाहों का शिकार ना बनें।" कुछ मिनटों में ऐसा क्‍या हुआ कि यह फैक्‍ट चेक गलत निकल गया? सरकारी हैंडल से किया गया ट्वीट हटा दिया गया। हालांकि सरकार की ओर से इस बारे में अभी तक कोई सफाई नहीं दी गई है।

 

तेलंगाना ने 3 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने साफ कहा है कि देश के खराब हेल्‍थ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को देखते हुए वायरस को फैलने से रोक पाना मुश्किल होगा। उन्‍होंने कहा कि 'मैं 15 अप्रैल के बाद भी देश के लॉकडाउन का पक्षधर हूं। इसके साथ ही उन्होंने 3 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा,  हम आर्थिक समस्‍या से तो निकल सकते हैं मगर जिंदगियां नहीं बचा सकते। हम अपने लोगों की जिंदगियां वापस नहीं ला पाएंगे।' KCR ने तो यहां तक कहा कि लॉकडाउन ही कोरोना वायरस के खिलाफ देश का इकलौता हथियार है।

नायडू ने इशारों में कह दी बात

उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी इशारों में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन से बाहर निकलने में तीसरा सप्‍ताह बेहद अहम है। उन्‍होंने कहा कि 14 अप्रैल के बाद जो भी फैसला हो, लोग उसका उसी तरह पालन करें जैसे अबतक करते आए हैं। उन्‍होंने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था के संकट पर किसी और दिन चिंता की जा सकती है मगर स्‍वास्‍थ्‍य पर नहीं।

25 मार्च से जारी है लॉकडाउन 

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। इस विषय में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से रिपोर्ट मांगी थी।  ज्यादातर राज्य लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं। वहीं, विशेषज्ञों ने भी अभी लॉकडाउन आगे बढ़ाने की सलाह दी है। अब केंद्र सरकार भी इस दिशा में सोच रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाल से यह जानकारी दी। 

भारत में 137 लोगों की हो चुकी मौत

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 4900 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। 137 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक भारत में 386 लोग ठीक हो चुके हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली