1 संक्रमित कर सकता है 406 को कोरोना पॉजिटिव, इलाज के लिए 25,00 कोच में बने 40,000 आइसोलेशन बेड

देश में कोरोना से 4421 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, कोरोना वायरस से अब तक 326 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2020 10:54 AM IST / Updated: Apr 07 2020, 05:24 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना से 4421 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, कोरोना वायरस से अब तक 326 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। अब तक देश में 4,421 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में 354 मामले शामिल हैं। 


कोरोना के 1,07006 टेस्ट हो चुके हैं : अभी तक कोरोना के 107006 टेस्ट हो चुके है। पिछले दिन में 11795 टेस्ट हो गए है इसमें से 2530 टेस्ट निजी अस्पताल में हुए। अभी 136 सरकारी लैब काम कर रही हैं और 59 निजी लैब को परमिशन दी गई है। 


2500 ट्रेन कोच में बने 40,000 आइसोलेशन बेड : लव अग्रवाल ने बताया, भारतीय रेलवे 2500 कोच में 40,000 आइसोलेशन बेड का इंतजाम किया है। हर दिन 375 आइसोलेशन बेड बनाए जा रहे हैं। वह भी देश के एक नहीं बल्कि 133 जगहों पर यह कोशिश की जा रही है। 


क्या लॉकडाउन बढ़ेगा, सरकार का जवाब? : लॉकडाउन पर लव अग्रवाल ने कहा, कैबिनेट सचिव ने लॉकडाउन को बढ़ाने से इनकार करते हुए पहले ही स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। यह सच है कि राज्य सरकारें लॉकडाउन को बढ़ाने के बारे में पूछ रही हैं, लेकिन अब इसपर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।


एक व्यक्ति 406 को कोरोना संक्रमित कर सकता है : लव अग्रवाल ने बताया, राज्यों से किए गए हालिया अध्ययन के बाद पता चलता है कि अगर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है तो 30 दिन में एक कोरोना संक्रमित करीब 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है कि सिर्फ 2.5 लोग ही इससे संक्रमित हो सकते हैं।


भारत में पर्याप्त मात्रा में है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा : हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग पर लव अग्रवाल ने कहा कि इस दवा का उपयोग केवल विशेष मामलों में किया जाता है। जैसे की क्रिटिकल पेशेंट और हेल्थ वर्कर। उन्होंने कहा कि फार्मा मंत्रालय इस दवा के प्रभाव पर निगरानी बनाए हुए है। हम आपको निश्चिंत करते हैं कि हमारे पास इस दवा में पर्याप्त मात्रा है। 


भारत में कुछ जगहों को किया जाएगा सील : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा प्रभावित जगहों जैसे कि दिल्ली, मुंबई, भीलवाड़ा, आगरा में छोटे-छोटे क्षेत्रों को चिह्नित कर उन्हें सील करने पर विचार किया जा रहा है। 


तीन स्तर पर कोरोना के मरीजों का इलाज होगा : सरकार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को पहले स्तर पर केयर सेंटर में रखा जा रहा है। जहां नॉर्मल मरीजों को रख रहे हैं। इसके बाद हेल्थ सेंटर जहां ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों को रखा जाए, तीसरे स्तर पर कोविड हॉस्पिटल, जहां क्रिटिकल मरीजों का इलाज होगा। 


गृह मंत्रालय ने जमाखोरी पर कसा शिकंजा : आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है। गृह मंत्री ने आवश्यक वस्तुओं और लॉकडाउन उपायों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की है, जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Share this article
click me!