दुनिया में एक नई दहशत फैलाने वाले Corona Virus के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) पर आज लोकसभा में चर्चा हुई। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा करेंगे। बैठक में एयरपोर्ट के स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल हुए।
नई दिल्ली. दुनिया के 25 देशों तक फैल चुके Corona Virus के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) पर आज लोकसभा में चर्चा हुई। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की। इसमें एयरपोर्ट के अधिकारी भी शमिल हुए। इधर, 2 दिसंबर ओमिक्रोन को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने लोकसभा में मौखिक जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने 11 देशों को जोखिम वाले श्रेणी में रखा है। वो हैं- यूनाइटेड किंगडम को मिलाकर यूरोप के सारे देश- दक्षिण अफ्रीका , बोत्सवाना , ब्राज़ील , चीन , मॉरीशस , न्यूज़ीलैंड , ज़िम्बाब्वे , सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार वैक्सीनेशन और टेस्ट के कम आंकड़ों से भविष्य में कोराना के कई अन्य वैरिएंट सामने आ सकते हैं। बता दें कि Corona के नए वैरिएंट ओमीक्रोन(Omicron)को लेकर भी विशेषज्ञ यह बात कहते आ रहे हैं कि जिन्होंने भी वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं, उनके लिए खतरे की कोई बात नहीं है।
अभी तक सुरक्षित है भारत
30 नवंबर को संसद शीतकालीन सत्र(Parliament Winter Session) सत्र के दौरान राज्यसभा में हेल्थ मिनिस्टर ने बताया था कि भारत में अब तक COVID19 के ओमीक्रोन(Omicron) वैरिएंट का कोई मामला दर्ज़ नहीं किया गया है।
इन देशों में फैला ओमिक्रॉन
WHO के अनुसार ओमिक्रॉन वैरिएंट अब तक अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बोत्सवाना, कनाडा, चेक गणराज्य, डेनमार्क, जर्मनी, हॉन्गकॉन्ग, इजराइल, इटली, जापान, नीदरलैंड, नाइजीरिया, पुर्तगाल, रीयूनियन, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन आदि में पहुंच चुका है। WHO चीफ डॉ. टेड्रोस गेब्रीयस ने कहा कि बाकी सभी देशों को भी इसे बेहद गंभीरता से लेना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार ओमिक्रोन के बारे में मालूम कर रहा है। ट्रांसमिशन पर इसके असर, इसकी गंभीरता और टेस्ट, वैक्सीन्स के इस पर असर के बारे में पता लगाना बाकी है।
UN ट्रैवल बैन के पक्ष में नहीं
इधर, संयुक्त राष्ट्र(United Nations) प्रमुख एंटोनियो गुटरेस(Antonio Guterres) ट्रैवल बैन को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि नया कोरोना वैरिएंट सामने आने पर कुछ देशों को टार्गेट किया जा रहा है। यात्रियों के लिए टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाने पर जोर देते हुए गुटरेस ने कहा कि वायरस की कोई सीमा नही है। ट्रैवल बैन से उसे नहीं रोका जा सकता है। बता दें कि अफ्रीका के एक दर्जन देशों पर ट्रैवल बैन लगा दिया गया है। इस बीच अमेरिका में भी नए वैरिएंट का पहला केस मिला है। यह मामला कैलिफोर्निया में सामने आया है। बुधवार रात को US सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (USCDCP) ने इसकी पुष्टि की।
Parliament Winter Session UPDATE
कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के सांसदों ने 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को लेकर गांधी प्रतिमा के पास हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने तमिलनाडु में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
टीआरएस सांसद नमा नागेश्वर राव ने किसानों को फसलों की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गांरटी के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
pic.twitter.com/ioBA4FKjZd
यह भी पढ़ें
Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम
Forbes India W Power 2021:मीलों साइकिल चलाकर लोगों को अवेयर करने वालीं COVID warrior का नाम लिस्ट में शामिल
Chennai Airport: सिर्फ 30 मिनट में मिलेगी RT-PCR रिपोर्ट, देने होंगे 3400 रुपए