Air India में 65 साल तक विमान उड़ा सकेंगे पायलट, कंपनी ने इस वजह से लिया फैसला

एयर इंडिया (Air India)  के पायलट 65 साल की उम्र तक विमान उड़ा सकेंगे। कंपनी अपने बेड़े का विस्तार करने जा रही है। इसके लिए 200 नए विमानों को खरीदा जाएगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2022 1:43 PM IST

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने फैसला लिया है कि उनके पायलट 65 साल की उम्र तक विमान उड़ा पाएंगे। कंपनी ने यह निर्णय अपने बेड़े के विस्तार को लेकर बनाए गए प्लान को देखते हुए लिया है। कंपनी के इंटरनल डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली है।  

भारत की विमानन नियामक डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने पायलटों को 65 साल की उम्र तक विमान उड़ाने की अनुमति दी है। एयर इंडिया में पायलट के रिटायरमेंट की उम्र 58 साल है। अधिकतर एयरलाइंस कंपनी पायलटों को 65 साल तक विमान उड़ाने देती हैं। एयर इंडिया ने भी अब ऐसा ही करने का फैसला किया है। 

Latest Videos

200 नए विमान खरीदेगी एयर इंडिया
एविएशन इंडस्ट्री के स्रोतों के अनुसार एयर इंडिया आने वाले समय में 200 नए विमान खरीदने पर विचार कर रही है। इनमें से 70 फीसदी विमान कम चौड़ाई वाले होंगे। विमानों के बेड़े में विस्तार की योजना को देखते हुए एयर इंडिया को उसी अनुसार अपने कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ानी होगी। डॉक्यूमेंट में उल्लेख किया गया है कि पायलटों की आवश्यकता पूरी करने के लिए एयर इंडिया अपने वर्तमान प्रशिक्षित पायलटों को रिटायरमेंट के बाद पांच साल के अनुबंध पर रखेगी। यह अनुबंध 65 साल तक बढ़ाया जा सकता है। 

अनुबंध के लिए समिति करेगी पायलटों का चुनाव
अगले दो साल में रिटायर होने वाले पायलटों की पात्रता की जांच के लिए मानव संसाधन विभाग, संचालन विभाग और उड़ान सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की एक समिति गठित की जाएगी। यह समिति अनुशासन, उड़ान सुरक्षा और सतर्कता के संबंध में पायलटों के पिछले रिकॉर्ड की समीक्षा करेगी। विस्तृत समीक्षा के बाद समिति एचआर विभाग के प्रमुख को सेवानिवृत्ति के बाद अनुबंध जारी करने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए नामों की सिफारिश करेगी। 

यह भी पढ़ें- जबलपुर के अस्पताल में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत...कई मरीज लपटों के बीच फंसे

समिति पायलट के 63 साल की उम्र में 5 साल की संतोषजनक सेवा पूरी करने पर उनके प्रदर्शन की जांच करने के बाद अनुबंध 65 वर्ष की आयु तक बढ़ाने पर विचार करेगी। गौरतलब है कि पिछले साल 8 अक्टूबर को एयरलाइन के लिए सफलतापूर्वक बोली जीतने के बाद टाटा समूह ने 27 जनवरी को एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था।

यह भी पढ़ें- पात्रा चॉल घोटाला: 4 अगस्त तक ED की कस्टडी में रहेंगे संजय राउत, जांच एजेंसी ने मांगी थी 8 दिन की रिमांड

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma