लोकसभा में महंगाई पर चर्चा: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे बोले-दो वक्त की रोटी मिल रही पीएम मोदी का करें धन्यवाद

महंगाई पर चर्चा को लेकर मानसून सत्र के शुरूआत से ही संसद में गतिरोध कायम रहा। विपक्ष ने संसद नहीं चलने दिया। सोमवार को सरकार इस पर चर्चा करा रही है। लोकसभा में महंगाई पर चर्चा हो रही है।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 1, 2022 1:14 PM IST / Updated: Aug 01 2022, 07:06 PM IST

Debate on Price rise in Parliament: महंगाई पर चर्चा के लिए मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में चल रहा हंगामा सोमवार को समाप्त हो गया। सरकार महंगाई पर चर्चा करा रही है। हालांकि, सत्ता पक्ष ने महंगाई से इनकार कर दिया है। बीजेपी सांसदों ने चर्चा में यह भी कहा कि दुनिया के अन्य देशों में स्थितियां बेहद खराब है, अगर यहां लोगों को दो वक्त की रोटी मिल रही तो सरकार व पीएम को धन्यवाद देना चाहिए। शाम सात बजे निर्मला सीतारमण लोकसभा में महंगाई पर अपना पक्ष रखेंगी। हालांकि, निर्मला सीतारमण के पहले बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि महंगाई कहीं नहीं बढ़ी है, केवल विपक्ष मुद्दा बना रहा है। लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है। सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह हम दो-हमारे दो वाली सरकार है। केवल झूठे आंकड़े पेश कर महंगाई को झुठलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि महंगाई से हिंदुस्तान को उबारने के लिए सरकार के पास क्या स्ट्रैटिजी है। 

निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम को शुक्रिया अदा करना चाहिए कि रोटी मिल रही

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने चर्चा में हिस्‍सा लेते हुए कहा कि श्रीलंका, बांग्‍लादेश, भूटान और सिंगापुर हर कहीं महंगाई बढ़ रही और लोग नौकरियां गंवा रहे हैं। ऐसी स्थिति में यदि गरीबों को दो वक्‍त का खाना मुफ्त में मिल रहा है तो क्‍या हमें पीएम का शुक्रिया अदा नहीं करना चाहिए। इस पर पलटवार करते हुए राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि सब (चीजों) पर जीएसटी लगा दिया। ऐसे में गरीब क्‍या पीएम का आभार माने। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की काकोली घोष दस्तीदार ने कच्चा बैगन खाकर सदन में दिखाया और कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है। 

बीजेपी सांसद ने महंगाई से किया इनकार तो सांसदों ने किया यह काम

वित्त मंत्री के बोलने से ठीक पहले बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि कोई मूल्य वृद्धि नहीं हुई है। उन्होंने विपक्ष पर सदन के वेल में ड्रामा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष मूल्य वृद्धि का पता लगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वे इसे ढूंढ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने केंद्र की विभिन्न योजनाओं को सूचीबद्ध किया, जिसमें दावा किया गया कि JAM ट्रिनिटी (जन धन योजना, आधार और मोबाइल नंबर) ने आम लोगों की क्रय शक्ति सुनिश्चित की है और मुद्रास्फीति निहित है।

सिन्हा के इस बयान पर जब विपक्षी सांसद दही, मक्खन और छाछ के पैकेट लेकर सदन के वेल में इकट्ठा हुए और ऐसे बुनियादी खाद्य पदार्थों पर जीएसटी पर सवाल उठाया तो स्पीकर विशेष रूप से परेशान हो गए। हालांकि, ओम बिरला के कहने पर फिर से चर्चा शुरू हो गई। 

ओवैसी बोले-देश को बर्बाद कर दिया गया

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सिलेंडर की कीमत डबल हो गई है। दूध और ब्रेड की कीमत को लेकर पीएम से देश पूछ रहा कि आखिर कीमतें इतनी क्यों बढ़ीं? कई राज्यो को मनरेगा का पैसा नही दिया गया। देश को बरबाद कर दिया।  

मनीष तिवारी बोले-30 साल में सबसे अधिक महंगाई

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि देश में पिछले 14 महीने से महंगाई दर दहाई अंक में है। यह 30 साल में सबसे ज्यादा है। उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक आसमान छू रहा है। चावल, दही, पनीर और पेंसिल और शार्पनर जैसी दैनिक उपयोग की चीजों पर भी जीएसटी बढ़ा है। सरकार बच्चों को भी नहीं बख्श रही।

विपक्ष ने लगाया समय बर्बाद करने का आरोप

विपक्ष ने सवाल किया कि दो सप्ताह के लिए समय क्यों बर्बाद किया गया, जबकि इसी तरह की चर्चा पहले भी की जा सकती थी। अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि दो सप्ताह तक इस मुद्दे पर सवालों का सामना करने से कतरा रही सरकार ने करोड़ों रुपये बर्बाद किए।

सरकार ने पिछले महीने यह आंकड़े दिए

पिछले महीने की शुरुआत में जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून में भारत की वार्षिक खुदरा मुद्रास्फीति एक साल पहले के 6.26% से बढ़कर जून में 7.01% हो गई। यह लगातार छठे महीने केंद्रीय बैंक के 2% -6% के सहिष्णुता बैंड से ऊपर था। 

संसदीय कार्यमंत्री ने कहा माफी मांगे सांसद

इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार आज लोकसभा में और कल राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, निलंबित सांसदों को माफी मांगनी चाहिए और विपक्ष को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी सदस्य सदन में तख्तियां न लाए। दरअसल, महंगाई पर चर्चा को लेकर मानसून सत्र के शुरूआत से ही संसद में गतिरोध कायम रहा। विपक्ष ने संसद नहीं चलने दिया। हालांकि, हंगामा करने वाले दोनों सदनों के कई दर्जन सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित भी किया जा चुका है। सोमवार को भी दो बार लोकसभा को स्थगित करना पड़ा। उधर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर चार निलंबित सांसदों को बहाल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 

संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ी: ED जांच में महिला की एंट्री, रेप व हत्या की धमकी का केस

Patra chawl land scam: संजय राउत अरेस्ट, हिरासत में भी भगवा गमछा लहराते विजेता की तरह पहुंचे थे ED ऑफिस

संजय राउत की कहानी: कभी थे मुंबई के सबसे चर्चित क्राइम रिपोर्टर जो अंडरवर्ल्ड की सटीक खबर रखता था

हावड़ा में झारखंड के तीन विधायकों की गाड़ियों में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद

प्रधानमंत्री आवास और राजभवनों का घेराव करेगी कांग्रेस, 5 अगस्त को सामूहिक गिरफ्तारी देंगे कांग्रेसी

Read more Articles on
Share this article
click me!