महिला जज के साथ जिला जज ने किया Sexual Harassment, कहा- रात में मिलो, CJI ने की ये कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की महिला जज ने एक जिला जज पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इस मामले में सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से रिपोर्ट मांगी है।

 

नई दिल्ली। एक महिला जज ने जिला जज पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए सीजेआई (Chief Justice of India) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने रिपोर्ट मांगी है।

उत्तर प्रदेश की महिला जज ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि एक जिला जज और उसके सहयोगियों ने उसका यौन उत्पीड़न किया। उसे रात में जिला जज से मिलने के लिए कहा गया। इस मामले में सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से रिपोर्ट मांगी है।

Latest Videos

सू्त्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के महासचिव अतुल एम कुरहेकर को स्थिति के बारे में अपडेट लेने का निर्देश दिया है। इसके बाद कुरहेकर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर महिला जज द्वारा की गई सभी शिकायतों के बारे में जानकारी मांगी।

बांदा जिले की महिला जज का पत्र हुआ था वायरल

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तैनात महिला सिविल जज द्वारा चीफ जस्टिस को लिखा एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस पत्र में जज ने इच्छामृत्यु की गुहार लगाते हुए कहा कि वह बहुत आहत हैं। सीनियर जिला जज ने उनके साथ बहुत अपमानजनक व्यवहार किया है।

पत्र में महिला जज ने लिखा, "मेरी सेवा के थोड़े से समय में मुझे कोर्ट में खुलेआम अपमानित किया गया। मेरे साथ यौन उत्पीड़न किया गया है। मेरे साथ बिल्कुल कूड़े जैसा व्यवहार किया गया है। मैं एक बेकार कीड़े की तरह महसूस करती हूं। एक विशेष जिला जज और उसके सहयोगियों ने मेरा यौन उत्पीड़न किया है। मुझे रात में जिला जज से मिलने के लिए कहा गया था।"

यह भी पढ़ें- मेरे अंदर अब और जीने की इच्छा नहीं बची, डेढ़ साल से जिंदा लाश की तरह हूं...महिला जज ने CJI को लिखा मार्मिक लेटर

महिल जज ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और प्रशासनिक न्यायाधीश ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला जज ने कहा, "किसी ने भी मुझसे यह पूछने की जहमत नहीं उठाई कि क्या हुआ, आप परेशान क्यों हैं?" महिला ने बताया कि उसने हाईकोर्ट की आंतरिक शिकायत समिति से भी शिकायत की, लेकिन "प्रस्तावित जांच सिर्फ एक दिखावा है"।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts