वित्त मंत्री से महिलाओं को बड़ी उम्मीद, कहा- करो कुछ ऐसा कि सुरक्षित रहे बेटी

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज यानी 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज इसे पेश करेंगी। चूंकि वो खुद एक महिला हैं, ऐसे में अन्य महिलाओं को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। 

नई दिल्ली: भारत की आधी आबादी को नए बजट से काफी उम्मीदें हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में महिलाओं के लिए कई नई घोषणाएं कर सकती हैं। बजट के पिटारे में क्या है महिलाओं के लिए ख़ास, ये तो पिटारा खुलने के बाद पता चलेगा लेकिन महिलाओं ने वित्तमंत्री से कई चीजों की डिमांड की है। इसमें किचन में पैसों की बचत के अलावा बाहर सुरक्षा की डिमांड भी शामिल है। बात अगर पिछले साल की करें, तो बजट में निर्मला सीतारमण ने महिलाओं का खासा ध्यान रखा था। 

क्या है इस बार उम्मीदें?
सोशल मीडिया पर महिलाओं ने आने वाले बजट को लेकर वित्तमंत्री से कई तरह की डिमांड्स रखी है। इसमें महिलाओं ने उनसे सुरक्षा से लेकर महंगाई की मार कम करने तक की डिमांड रखी है। महिलाओं को उम्मीद है कि इस बार किचन में पैसों की बचत होगी। साथ ही उन्होंने देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध में भी अपनी सुरक्षा की डिमांड रखी है। महिलाएं चाहती हैं कि बजट ऐसा हो कि उनके घर का खर्च आराम से चले। दाल, चावल, गेंहू, फल चीनी आदि सस्ता हो जाए। 

Latest Videos

महिला सशक्तिकरण की डिमांड 
महिलाएं चाहती हैं कि इस बार बजट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम हों। कई महिलाओं ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ई-चौपाल और ई-नेट का भी आइडिया दिया है। महिलाओं ने कहा कि निर्भया फंड को भी ठीक से लागू किया जाना चाहिए। साथ ही घरेलु महिलाओं की आय को टैक्स मुक्त करना चाहिए। 

पेट्रोल-डीजल की कम हो कीमत 
महिलाओं का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण ऑफिस जाने में भी खर्च बढ़ जाता है। ऐसे में आइए चीजें जो हर दिन काम में आती हैं, उनके दाम घट जाए, ताकि पैसों की बचत हो पाए। इसके अलावा बीमा, लोन और म्यूचल फंड्स जैसी बचत की चीज में देने वाले टैक्स में भी कटौती करने की डिमांड रखी है।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम