खुद से शादी को BJP की महिला नेता ने बताया हिन्दू धर्म के खिलाफ, क्षमा बिंदु के लिए कही आपत्तिजनक बात

बीजेपी की महिला नेता सुनीता शुक्ला ने कहा है कि खुद के साथ शादी करना हिंदू धर्म के खिलाफ है। क्षमा बिंदु (Kshama Bindu) को किसी मंदिर में विवाह नहीं करने दिया जाएगा। बंदु मानसिक रूप से बीमार है।

अहमदाबाद। गुजरात के वडोदरा की रहनी वाली क्षमा बिंदु (Kshama Bindu) 11 जून को खुद से शादी करने वाली हैं। बीजेपी की एक महिला नेता ने क्षमा बिंदु के इस फैसले का विरोध किया है। बीजेपी नेता सुनीता शुक्ला ने कहा है कि खुद के साथ शादी करना हिंदू धर्म के खिलाफ है। 

सुनीता शुक्ला ने कहा कि अगर वह किसी मंदिर में  शादी करने जाएगी तो हम ऐसा नहीं होने देंगे। इस तरह की शादी हिंदू धर्म के खिलाफ है। बंदु मानसिक रूप से बीमार है। हिंदू संस्कृति में कहीं यह नहीं लिखा है कि एक लड़का दूसरे लड़के के साथ और एक लड़की दूसरी लड़की के साथ विवाह कर सकती है। बिंदु को किसी मंदिर में विवाह की इजाजत नहीं दी जा सकती। ऐसी शादियां हिंदू धर्म के खिलाफ हैं। इससे हिंदुओं की जनसंख्या घटेगी। अगर कुछ भी धर्म के खिलाफ जाता है, तो कोई कानून नहीं चलेगा।

Latest Videos

कौन हैं क्षमा बिंदु?
24 साल की क्षमा बिंदु गुजरात के वडोदरा की रहने वाली हैं। उन्होंने समाजशास्त्र में स्नातक किया है और वर्तमान में एक निजी कंपनी के लिए वरिष्ठ भर्ती अधिकारी के रूप में काम कर रहीं हैं। उसके माता-पिता दोनों इंजीनियर हैं। उनके पिता दक्षिण अफ्रीका में हैं और उनकी मां अहमदाबाद में रहती हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के इस नेता ने उड़ाया खुद से शादी करने जा रही महिला का मजाक, कही ऐसी बात कि सुननी पड़ रही खरी-खोटी

जहां ज्यादातर लड़कियां एक दूल्हे का सपना देखती हैं जो घोड़े पर सवार होकर आएगा और उन्हें अपने साथ ले जाएगा। वहीं, क्षमा ने अपने दूल्हे को अपने भीतर पाया है। वह खुद से इतना प्यार करती हैं कि वह किसी और से शादी नहीं करना चाहती। इसलिए उन्होंने खुद के साथ सात फेरे लेने का फैसला किया है। इसे भारत में एकल विवाह का पहला मामला कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह हिंदू विवाह समारोह से जुड़ी सभी रस्मों का पालन करेंगी। हल्दी और मेहंदी से लेकर सात फेरे तक सभी रस्म निभाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- सेल्फ मैरिजः जयमाल भी-फेरे भी लेकिन लड़की यह सब खुद के साथ करेगी, नहीं होगा कोई दूल्हा

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !