
मौसम डेस्क. दक्षिण पश्चिम (south west monsoon) और प्री मानसून की गतिविधियों से कई राज्यों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि पिछले दिन राजस्थान और विदर्भ के कुछ हिस्सों में लू(heat wave) का असर देखा गया। वहीं, आजकल में राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों और दिल्ली एनसीआर और दक्षिण हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इधर, मानसून बंगाल की खड़ी के रास्ते से होकर पूर्वोत्तर में एंट्री कर चुका है। आजकल में यह असम और मेघालय में पहुंचकर भारी बारिश कर सकता है। IMD के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, उत्तरपूर्व और पूर्व-मध्य के हिस्सों में फैल चुका है। यह मिजोरम, मणिपुर और नगालैंड में पहुंच चुका है। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन टेम्परेचर 40-42 डिग्री सेल्सियस तक ही रहेगा। जानिए मौसम का मिजाज...
(फोटो- बेंगलुरु में 3 जून को मैसूर रोड पर बारिश के दौरान सुरक्षित जगह तलाशते लोग)
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बाकी पूर्वोत्तर भारत, केरल, लक्षद्वीप, उत्तर पूर्वी बिहार और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जबकि ओडिशा, आंध्र प्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और कोंकण और गोवा में भी हल्की बारिश संभव है।
(फोटो-गुवाहाटी में लगातार बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर रहा है)
इन वजहों से आ रहा मौसम में बदलाव
स्काईमेट वेदर(skymet weather) के अनुसार,एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने हुए चक्रवाती परिसंचरण(cyclonic circulation) से बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए नागालैंड तक फैली है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में 5.8 औसत समुद्र तल तक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र फैला हुआ है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है।
भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Department) के अनुसार, पाकिस्तान के मध्य भाग पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और ट्रफ रेखा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तरी तेलंगाना तक फैली है।
इन राज्यों में बीते दिन बारिश हुई
अगर पिछले दिन का रिकॉर्ड देखें, तो सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश होती रही।
शेष पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी तटीय ओडिशा, केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा आंतरिक तमिलनाडु, कोकण और गोवा, मराठवाड़ा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में छिटपुट हल्की बारिश हुई।
यह भी पढ़ें
Weather Report:बचकर रहे, फिर से कई राज्यों में चल सकती है लू, जानिए किन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
बाड़मेर जिले में मौत को मात देकर 12 घंटे बाद जीत गई जिंदगी, कुएं में फंसा मजदूर सुरक्षित आया बाहर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.