
World Wildlife Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर गुजरात के जूनागढ़ में गिर वन्यजीव अभयारण्य (Gir Wildlife Sanctuary) में लायन सफारी पर गए। पीएम मोदी ने जीप सफारी के दौरान जंगली जानवरों की तस्वीरें ली। अगर आप भी गिर जाकर जंगल में शेरों को देखना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
गिर जंगल सफारी बुक करने के लिए आप https://girlion.gujarat.gov.in/ वेब साइट पर जा सकते हैं। होम पेज पर आपको Gir Jungle Safari Book Now का ऑप्शन मिलेगा। इसपर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको यात्रा की तारीख, समय, कितने सीट की सफारी गाड़ी चाहिए, वयस्कों की संख्या और बच्चों की संख्या बतानी होगी। इसके बाद आप सफारी बुक कर पाएंगे।
गिर जंगल सफारी के लिए गाड़ियों के तीन विकल्प हैं। 4 सीटर के लिए 2500 रुपए, 6 सीटर के लिए 3500 रुपए और 8 सीटर के लिए 4500 रुपए देने होंगे। अतिरिक्त बच्चों के लिए 100 रुपए प्रति बच्चा देना होगा।
गिर जंगल सफारी के लिए अगर आप गाइड रखना चाहते हैं तो इसकी भी व्यवस्था है। इसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे। अगर आप किसी प्रोफेशनल को गाइड रखना चाहते हैं तो इसकी फीस 700 रुपए है। 12वीं पास के लिए 500 रुपए और 10वीं पास के लिए 400 रुपए देने होंगे।
गिर जंगल सफारी 16 जून से 15 अक्टूबर तक बंद रहता है। जारे के मौसम में सुबह की सफारी 6:45 बजे से 9:45 बजे तक चलती है। शाम की सफारी 3 बजे से 6 बजे तक चलती है। गर्मी के दिनों में सुबह की सफारी 6 बजे से 9 बजे तक और शाम की सफारी 4 बजे से 7 बजे तक होती है।