World’s Most Admired Men 2021: मोदी दुनिया के 8वें सबसे प्रशंसित व्यक्ति, बाइडेन और पुतिन को पीछे छोड़ा

 YouGov द्वारा जारी लिस्ट में पीएम मोदी (Pm Modi) ने कई प्रभावशाली हस्तियों और राजनीतिक हस्तियों को पछाड़कर 8 वां स्थान हासिल किया है।अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस लिस्ट में पहला स्थान बनाया है, जबकि अमेरिकी व्यवसायी बिल गेट्स दूसरे नंबर पर हैं।

नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi) ने एक बार फिर दुनिया भर में अपनी लोकप्रियता को साबित किया है। डेटा एनालिटिक्स कंपनी YouGov द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण (Survey) में वे दुनिया के सबसे प्रशंसित नेताओं (Most Admired Men) की सूची में टॉप-10 में शुमार हुए हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को पीछे छोड़ दिया है। YouGov द्वारा जारी सूची में पीएम मोदी ने कई प्रभावशाली हस्तियों और राजनीतिक हस्तियों को पछाड़कर 8 वां स्थान हासिल किया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस लिस्ट में पहला स्थान बनाया है, जबकि अमेरिकी व्यवसायी बिल गेट्स दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट के शीर्ष 20 में भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली शामिल हैं। इसके अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को लिस्ट में जगह मिली है। लिस्ट में तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान क्रमशः चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और महान अभिनेता जैकी चैन ने हासिल किया है। सूची में अन्य व्यक्तित्व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, चीनी व्यवसायी जैक मा और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हैं।

सबसे प्रशंसित पुरुषों की लिस्ट 
1- बराक ओबामा
2- बिल गेट्स
3- शी जिनपिंग
4- क्रिस्टियानो रोनाल्डो
5- जैकी चेन
6- एलन मस्क
7- लियोनेल मेसी
8- नरेंद्र मोदी
9- व्लादिमीर पुतिन
10- जैक मा

Latest Videos

मिशेल ओबामा दुनिया की सबसे प्रसंशित महिला
दुनिया के सबसे प्रशंसित पुरुषों की 2021 की सूची के अलावा YouGov ने इस वर्ष की दुनिया की सबसे प्रशंसित महिलाओं (world’s most admired women) की सूची भी जारी की है। इसमें पहले नंबर पर अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा (Michelle Obama) ने कब्जा किया है। दूसरा और तीसरा स्थान अभिनेत्री एंजेलिना जोली और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने हासिल किया है।

मॉर्निंग कंसल्ट की लिस्ट में नंबर 1 पर थे मोदी 
इसी साल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी शोध फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी 'ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर' सूची में भी शीर्ष स्थान हासिल किया था। उस सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी का स्कोर 70 फीसदी रहा, जबकि मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर 66 फीसदी के साथ दूसरे और इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी 58 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। 

यह भी पढ़ें
जवान-श्रमिक से सिक्योरिटी गार्ड तक..कभी लंच-कभी धोया पैर, देखें हौसला बढ़ाते PM मोदी की कुछ यादगार तस्वीरें...
PM Modi का काशी दौरा: ये वो 16 तस्वीरें, जो हमेशा रखी जाएंगी याद.... बन गईं हैं इतिहास

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh