बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर पहलवान रानी राणा को पति ने जानवरों से भी बदतर तरीके से पीटा, कर रहा यह डिमांड

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान' की ब्रांड एम्बेसडर और इंटरनेशनल पहलवान रानी राणा (Wrestler Rani Rana) को दहेज के लिए उसके पति और ससुरालवालों ने बेरहमी के पीटा। रानी राणा ने केस दर्ज कराया है।

नई दिल्ली। इंटरनेशनल पहलवान रानी राणा (Wrestler Rani Rana) सरकार की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान' की ब्रांड एम्बेसडर हैं। वह दुनिया को बेटियों को बचाने और उन्हें पढ़ाने का संदेश देती हैं, लेकिन घर में खुद पति और उसके घरवालों के हाथों प्रताड़ित होती हैं। पति जानवरों से भी बदतर तरीके से उनकी पिटाई करता है। पति और उसके घरवालों का कहना है कि 2.5 करोड़ रुपए दहेज दो या घर से निकल जाओ।

प्रताड़ना की हद पार हुई तो रानी राणा ने पति और ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। रानी राणा ने अपनी शिकायत में कहा, "वे (ससुराल के लोग) लंबे समय से मुझे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दे रहे हैं। विवाह के बाद से ही वे 2.5 करोड़ रुपए दहेज मांग रहे हैं।"

Latest Videos

ससुरालवाले कहते हैं दहेज दो या घर से निकल जाओ

रानी राणा ने कहा, "मेरे ससुरालवाले कहते हैं जहां से हो दहेज दो या फिर घर छोड़कर चली जाओ। वे यहां तक कहते हैं कि तुम्हारा यहां क्या काम है? वे मेरे करियर में बाधा डाल रहे हैं। मेरे घरवालों ने कर्ज लेकर मेरी शादी की थी। इसके बाद भी ससुराल के लोग दहेज की मांग कर रहे हैं। पति और उनके घर के लोगों ने बहुत बार मेरी पिटाई की। पिछली ऐसी घटना 30 मई को हुई। लोग अपने पालतु जानवरों को भी उस तरह नहीं पीटते जिस तरह पति और उनके घर के लोगों ने मेरी पिटाई की।"

पहलवान ने बताया कि इस लड़ाई में सरकार उनका साथ दे रही है। 2020 में उनका विवाह हुआ था। विवाह के छह महीने बाद से ही उनसे 2.5 करोड़ रुपए दहेज देने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। रानी राणा ने कहा कि पति और उसके घर के लोगों द्वारा किए जा रहे प्रताड़ना के चलते उनका करियर प्रभावित हो रहा है। वह खेल पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पा रहीं हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी