
Wrestlers molestation case: कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच में थोड़ी तेजी दिख रही है। शुक्रवार को पुलिस जांच के लिए बृजभूषण शरण सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। पुलिस अपने साथ जंतर-मंतर पर धरना में शामिल एक महिला पहलवान को भी साथ लेकर पहुंची थी। महिला रेसलर, बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर पुलिस टीम के साथ करीब 15 मिनट तक रहीं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला पहलवान को जांच के लिए वहां ले जाया गया था। बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने भी पुष्टि की है कि महिला पहलवान को क्राइम सीन पर पुलिस जांच के लिए लेकर गई थी। हालांकि, पहले यह दावा किया जा रहा था कि महिला पहलवान को पुलिस समझौता कराने के लिए लेकर पहुंची है।
पहलवान बोले-बृजभूषण बेहद ताकतवर, बिना गिरफ्तारी जांच संभव नहीं
उधर, आंदोलन में शामिल पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह बेहद ताकतवर व्यक्ति हैं। वह बाहुबली तो हैं ही राजनीतिक रूप से भी बेहद प्रभावशाली हैं। उनकी गिरफ्तारी हुए बिना जांच निष्पक्ष होना संभव नहीं। बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कहा कि महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम सीन पर गई थीं तो अफवाह फैला दिया गया कि वह समझौता करने गईं हैं। यही बृजभूषण सिंह की ताकत है। वह कुछ भी करने में सक्षम हैं। वह बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है। उसकी गिरफ्तारी जरूरी है।
मेरे पास कोई पुलिस नहीं आई: बृजभूषण शरण सिंह
उधर, पुलिस द्वारा सांसद के दिल्ली आवास पर जांच किए जाने के संबंध में जब आरोपी बृजभूषण शरण सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर यह कहा कि उनके पास कोई नहीं आया था। पुलिस उनसे नहीं मिली न कोई जांच किया।
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप महिला पहलवानों ने लगाया है। महिला पहलवानों के समर्थन में देश के तमाम दिग्गज पहलवानों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.