Wrestlers Protest: सुप्रीम कोर्ट में नहीं होगी पहलवानों की याचिका पर सुनवाई, जानें क्यों बंद हुआ केस- आगे क्या है रास्ता?

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने कहा है कि अब एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, इसलिए मामले की सुनवाई के लिए निचली अदालत जाना चाहिए।

Wrestlers Protest. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई के लिए प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह पर एफआईआर दर्ज कर ली है। गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों को कहा कि अब एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, इसलिए मामले की सुनवाई निचली अदालत में होनी चाहिए। वहीं जंतर मंतर पर धरना दे पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की झपड़ हुई, जिसके बाद मामला काफी गरम हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने बंद की पहलवानों के मामले पर सुनवाई

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि याचिका का उद्देश्य आरोपी पर एफआईआर दर्ज करने की थी और वह काम हो चुका है। यह मामला अब मजिस्ट्रेट के सामने है और कोई मसला होता है तो हाईकोर्ट जाने की छूट है। वहीं भारत सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने महिला पहलवानों की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने को लेकर भी सवाल किया।

पहलवानों के वकील ने इस मामले पर क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद पहलवानों के वकील ने कहा कि आरोपी ने पीड़िताओं की पहचान टीवी पर उजागर की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमारी याचिका एफआईआर दर्ज कराने और पीड़ित पहलवानों को सुरक्षा दिलाने की थी। वकील ने कहा कि हमें यह कहा गया है कि कोई समस्या होती है तो हम हाईकोर्ट या मजिस्ट्रेट कोर्ट जा सकते हैं। वकील ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज इस केस की मॉनिटरिंग करेंगे लेकिन कोर्ट ने तो केस ही खत्म कर दिया है।

दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प

बीती रात दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प की तस्वीरें सामने आईं। कई महिला पहलवानों की रोते हुए तस्वीरें वायरल हुईं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सफाई दी है कि कोई झड़प नहीं हुई। वहीं पहलवानों ने मेडल्स वापस करने की धमकी दी है। फिलहाल मामले पर राजनीति जारी है और राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित उनकी पार्टी के कई नेताओं ने ट्वीट करके पहलवानों का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें

जंतर-मंतर की Shocking Picture: दिल्ली पुलिस की सख्ती के आगे फूट-फूटकर रो पड़ीं Sangita Phogat

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News