बजरंग पूनिया, विनेश-संगीता फोगाट, साक्षी मलिक सहित दर्जनों पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। देर शाम तक उनको हिरासत में रखा गया। उधर, पहलवानों को पुलिस हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने जंतर-मंतर पर लगे टेंट उखाड़ दिए, कुर्सियों व सारा सामान हटाने के साथ ही धरनास्थल पूरी तरह से साफ करा दिया।