पहलवानों पर FIR: दंगा करने, अवैध रूप से जमा होने का लगा आरोप, नई संसद के उद्घाटन दौरान पंचायत के लिए निकाले थे मार्च

नई दिल्ली। नए संसद भवन की ओर विरोध मार्च का प्रयास करने वाले प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। नई संसद, जहां पीएम मोदी उद्घाटन कर रहे थे, से दो किलोमीटर से भी कम दूरी पर उसी समय पुलिस व पहलवानों में झड़प हो रही थी।

 

Dheerendra Gopal | Published : May 28, 2023 5:46 PM IST / Updated: Jun 02 2023, 05:49 PM IST
111

नए संसद भवन की ओर मार्च करने का प्रयास करते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के घंटों बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया। उन पर अन्य धाराओं के साथ-साथ दंगा करने, गैरकानूनी रूप से एकत्र होने, एक लोक सेवक के कर्तव्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया है।

211

रविवार को पहलवानों ने महिला खापों के साथ नई संसद के सामने महापंचायत बुलाई थी। पहलवान जंतर मंतर से प्रोटेस्ट मार्च निकाले थे।

311

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। पहलवानों की शिकायत पर कुश्ती फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न सहित दो केस दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है।

411

पहलवान जंतर-मंतर पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। बीते दिनों उन्होंने इंडिया गेट पर कैंडिल मार्च निकाला था।

511

प्रोटेस्ट मार्च निकाले पहलवानों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स बुलाया गया था। संसद भवन की ओर जाने से पहले ही उनको बलपूर्वक रोक लिया गया।

611

दिल्ली पुलिस ने जबरिया उठाकर, घसीटकर पहलवानों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।

711

पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार और जबरिया रोके जाने के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया। देश के कई शहरों में उनके समर्थन में विरोध प्रदर्शन हुए। बेंगलुरू में पूर्व एथलीट रीता अब्राहम की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन हुआ।

811

घटनास्थल का वीडियो और फोटो सामने आया है कि कैसे दिल्ली पुलिस ने चैंपियन्स के साथ धक्का देना, मारकर जमीन पर गिराया और बसों तक घसीटा। पहलवान बैरिकेड्स लांघकर नई संसद की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोका। 

911

बजरंग पूनिया, विनेश-संगीता फोगाट, साक्षी मलिक सहित दर्जनों पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। देर शाम तक उनको हिरासत में रखा गया। उधर, पहलवानों को पुलिस हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने जंतर-मंतर पर लगे टेंट उखाड़ दिए, कुर्सियों व सारा सामान हटाने के साथ ही धरनास्थल पूरी तरह से साफ करा दिया।

1011

भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने भी सैकड़ों किसानों के साथ दिल्ली कूच किया। लेकिन उनको दिल्ली-यूपी बार्डर पर रोक लिया गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किसानों को आगे नहीं जाने दिया गया तो वह वहीं धरना देने लगे।

1111

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), साक्षी मलिक (Sakshi Malik), एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगट (Vinesh Phogat) सहित दर्जनों पहलवान जंतर-मंतर पर धरनारत हैं। प्रदर्शनकारी पहलवान बृज भूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इन पहलवानों का आरोप है कि उन्होंने एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos