उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार को 25 लाख रु के मुआवजे का ऐलान, पीएम आवास योजना के तहत मिलेगा घर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। साथ ही योगी सरकार पीएम आवास के तहत परिजनों को एक घर भी देगी।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। साथ ही योगी सरकार पीएम आवास के तहत परिजनों को एक घर भी देगी।

इसके अलावा योगी सरकार ने केस का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराए जाने का ऐलान किया है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा मंत्री और उन्नाव की प्रभारी मंत्री कमल रानी वरुण और श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को पीड़िता के परिवार से परिवार से मुलाकात करने के लिए भेजा।

Latest Videos

दुष्कर्म के आरोप में जमानत पर बाहर आने के बाद पीड़िता को जलाया
मामला उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर का है। कुछ दिन पहले यहां युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा। हाल ही में वे जमानत पर जेल से बाह आए थे।

मामले में गुरुवार को युवती मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी। रास्ते में सुबह करीब चार बजे दोनों नामजद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। पीड़िता ने शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

विपक्ष के निशाने पर भाजपा
विपक्ष उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उन्नाव में रेप पीड़िता के घर परिजनों से मिलने पहुंचीं। उधर, सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आधा घंटे तक विधानसभा के सामने बैठकर धरना दिया।  

राजघाट पर निकाला मार्च
उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता की मौत के विरोध में लोगों ने दिल्ली में राजघाट पर कैंडल मार्च निकाला।
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts