
न्यूज डेस्क. खाना ऑर्डर करने वाले ऐप जोमैटो और स्विगी(food ordering apps Zomato and Swiggy) में आज तकनीक गड़बड़ी(technical glitch)आ गई। इनके ठप पड़ने से लोगों को अपने ऑर्डर नहीं मिल सके। लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर ताने(taunt) मारे। लंच के समय खाना ऑर्डर करने वालीं सर्विस बंद होने से नेटिजन्स(netizens-इंटरनेट का अत्यधिक प्रयोग करनेवाला व्यक्ति) नाराज हो उठे, जबकि कई लोगों ने आउटेज के लिए ऐप्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
हालांकि, दोनों ऐप कुछ ही मिनटों में शुरू हो गए थे। लेकिन इससे पहले कि दोनों काम करते, सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ आ गई। दोनों कंपनियों के ग्राहक सहायता हैंडल्स(Customer support handles ) ने लोगों के संदेशों का जवाब देते हुए कहा कि वे अस्थायी गड़बड़ी को सुधारने में लगे थे।
उधर, ट्विट्टेरतीज(Twitteratis-ट्वीटर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने वाले) ने इस बारे में अपडेट शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने बंद पड़े एप केस्नैपशॉट शेयर किए।
यह भी पढ़ें-फूड डिलिवरी एप जोमैटो और स्विगी 'टेक्नीकल इश्यू' के कारण बंद
देखिए सोशल मीडिया पर कैसे-कैसे कमेंट्ए आए
एक यूजर अमेय किनिक(Amey Kini) ने लिखा-किसी तरह हम महामारी से बच गए, शायद ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के अभ्यस्त हो जाएंगे, लेकिन इससे बिल्कुल नहीं निपट सकते!
एक यूजर SatyaSiva kartheek ने लिखा-मैंने 1:50 बजे खाना ऑर्डर किया, लेकिन अभी तक डिलीवर नहीं हुआ और किसी एक्जीक्यूटिव को कॉल भी नहीं सौंपा गया। कस्टमर केयर से कोई जवाब नहीं। दयनीय सेवा।
एक यूजरMitul Sheth ने ताना मारा-समाचार पढ़ने से पहले मैं सचमुच भूखा नहीं था।
Amit Kumar Bishnoi ने नाराजगी दिखाई-मैंने जोमैटो से खाना मंगवाया और एक घंटे के इंतजार के बाद जवाब आता है, हमारे पास डिलीवरी पर्सन उपलब्ध नहीं है और पैसे वापस कर दिए जाते हैं।@zomato उस एक घंटे का क्या, जो मैंने बर्बाद किया और उस भूख का जिसे मैंने सहन किया?
यह भी पढ़ें-अब घर बैठे Amazon Alexa Speaker बताएगा लाइव IPL स्कोर और इससे जुडी सारी जानकारी, ऐसे करें सवाल-जवाब
95 फीसदी मार्केट पर कब्जा
बता दें कि फूड डिलिवरी यूनिकॉर्न जोमैटो और स्विगी के पास सेक्टर में 95 फीसदी की हिस्सेदारी है। यानी ये दोनों सबसे बड़ी कंपनियां हैं। एप ठप होने से अधिक लोगों गुस्सा इस बात पर था कि उन्हें ठीक से जवाब भी नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें-Google Map पर जल्द आ रहा धांसू फीचर, अब ट्रैवलिंग से पहले जान पाएंगे Toll Tax की जानकारी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.