होंठ-जीभ नीले पड़े, सिर-कान में गहरे चोट के निशान..ऐमन खान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे

Published : Jan 15, 2026, 07:19 PM IST

लखनऊ की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऐमन खान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट से पता चला है कि ऐमन खान के सिर और कान के पास गहरे चोट के निशान हैं। इसके अलावा उसके होंठ-जीभ नीले पड़ चुके थे, जो कहीं न कहीं मर्डर की ओर इशारा कर रहे हैं।

PREV
19

कहां हुआ ऐमन खान का पोस्टमॉर्टम

लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 13 जनवरी 2026 को ऐमन खान की डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए केजीएमयू भेजने का आदेश दिया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

29

गर्दन के चारों ओर गहरे घाव का निशान

ऐमन खान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला है कि गर्दन के चारों ओर 33cm x 2.5 cm का एक तिरछा लिगेचर निशान मौजूद है। सामने की तरफ यह थायरॉयड कार्टिलेज के ऊपर स्थित है। लिगेचर निशान पीला और सख्त दिख रहा है।

39

ऐमन के सिर-कान में गहरे जख्म के निशान

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि होंठ और जीभ नीले पड़ गए हैं। जीभ बाहर की ओर निकली दिख रही है। इसके अलावा सिर के लेफ्ट साइड की ओर बाएं कान से 3cm ऊपर 8cm x 6cm साइज का चोट का निशान मौजूद है। चोट के नीचे नील का निशान साफ दिख रहा है।

49

ऐमन के माथे पर चोट के कई निशान

इसके अलावा सिर के पिछले हिस्से में 7cm x 5cm साइज का चोट का निशान मौजूद है। चोट के नीचे नील का निशान मौजूद है। माथे के बाईं ओर, बाईं भौं के बाहरी किनारे से 2cm बगल में 2cm x 1cm आकार का चोट का निशान मौजूद है। इसके अलावा माथे के बाईं ओर बाईं भौं के बाहरी किनारे से 1cm ऊपर 3cm x 1cm आकार का चोट का निशान मौजूद है, जो नीला दिख रहा है।

59

6 महीने की प्रेग्नेंट थीं ऐमन खान

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, गर्भाशय का आकार बढ़ा हुआ है, जिसमें 32 cm लंबाई और 650 ग्राम वजन का एक मादा भ्रूण है। ऐमन खान के गर्भ में करीब 6 महीने का भ्रूण मिला और गर्भाशय की लंबाई 24cm x 22cm है।

69

मौत से पहले ऐमन के साथ हुई जमकर मारपीट

ऐमन खान के शरीर पर मौजूद गहरे जख्म और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट इस बात की ओर साफ इशारा कर रहे हैं कि मौत से पहले ऐमन खान के साथ जानलेवा मारपीट हुई है। हालांकि, ससुरालवालों ने कहा कि ऐमन ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है।

79

किससे हुआ था ऐमन का निकाह

बता दें कि लखनऊ के चिनहट की रहने वाली 26 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऐमन खान की शादी 10 अप्रैल 2025 को रायबरेली के इंजीनियर आमिर खान से हुई। शादी में ऐमन के पिता ने 14 तोला सोने के गहने, 5 जोड़ी चांदी की पायल, ₹3 लाख का फर्नीचर, ₹3 लाख का इलेक्ट्रॉनिक सामान और ₹1 लाख का घरेलू सामान दिया। इसके बाद भी ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे।

89

दहेज में दिया सबकुछ, फिर भी नहीं बची बेटी..

ऐमन के ससुरालवालों ने इनोवा कार की डिमांड की, जिसके बाद उन्हें KIA Seltos कार दहेज में दी गई। लेकिन आमिर इस बात से नाराज था कि कार उसके नाम पर क्यों नहीं है। शादी के कुछ दिनों बाद ही आमिर सऊदी अरब चला गया। बाद में जून 2025 में उसने ऐमन को जेद्दा बुला लिया। ऐमन के पिता के मुताबिक, आमिर के अलावा उसके रिश्तेदारों ने मिलकर मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया और 20 लाख रुपए लाने को कहा।

99

17 दिसंबर 2025 को हुई थी ऐमन से आखिरी बार बात

अक्टूबर, 2025 में ऐमन खान भारत लौटी तो पिता से पूरी बात बताई। इसके बाद ऐमन के पिता ने आमिर को 20 लाख रुपए देने का भरोसा दिया, जिसके बाद 19 अक्टूबर 2025 को ऐमन दोबारा जेद्दा गई। लेकिन उस पर जुल्म कम नहीं हुए। 17 दिसंबर 2025 को ऐमन की पिता से आखिरी बातचीत हुई। बाद में ऐमन के पिता ने जेद्दा में रहने वाले परिचित फैजान को खैर-खबर लेने भेजा, तो पता चला कि ऐमन अब इस दुनिया में नहीं है। ससुरालवालों ने इसे खुदकुशी बताया, लेकिन चोट के निशान चीख-चीखकर कह रहे कि ऐमन को निर्दयता से मारा गया है।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories