BREAKING NEWS: बारामती विमान हादसा-अजित पवार समेत 6 लोगों की मौत-DGCA, Video

Published : Jan 28, 2026, 09:54 AM ISTUpdated : Jan 28, 2026, 10:11 AM IST
 ajit pawar plane crash baramati landing accident health update news

सार

BREAKING: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की बारामती में प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने पुष्टि की है कि बारामती में हुए प्लेन क्रैश में NCP नेता समेत 6 लोगों की मौत हुई है।

मुंबई। महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बुधवार सुबह डिप्टी मुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार जिस छोटे विमान से मुंबई से बारामती जा रहे थे, वह लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। जिसमें महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत हो गई है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने पुष्टि की है कि बारामती में हुए प्लेन क्रैश में NCP नेता समेत 6 लोगों की मौत हुई है। बारामती में अजित पवार के करीबी किरण गुजर, जो अभी स्थानीय अस्पताल में हैं, ने कहा, "अजित पवार समेत सभी छह लोगों को मृत लाया गया।"

क्या लैंडिंग के वक्त कंट्रोल खो बैठा विमान?

यह हादसा सुबह हुआ जब अजित पवार जिला परिषद चुनावों से पहले चार जनसभाओं को संबोधित करने के लिए अपने गृहनगर आ रहे थे। पवार जिला परिषद चुनावों से पहले चार जनसभाओं को संबोधित करने के लिए बारामती जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। प्लेन क्रैश की जानकारी देते हुए बारामती एयरपोर्ट मैनेजर शिवाजी तावरे ने बताया, “विमान VT SSK लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, और विमान रनवे से हटकर क्रैश हो गया।” उन्होंने बताया कि यह विमान एक Learjet 45 था जिसे मुंबई से चार्टर किया गया था। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान लैंडिंग के समय संतुलन खो बैठा, जिसके बाद क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी। मौके पर धुएं का गुबार देखा गया और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

हादसा कहां और कैसे हुआ?

यह हादसा पुणे जिले के बारामती इलाके में हुआ, जहां छोटे विमानों के लिए एयरस्ट्रिप का इस्तेमाल होता है। भारी बारिश, खराब दृश्यता या तकनीकी खराबी-इनमें से किस वजह से हादसा हुआ, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

 

 

अजित पवार की हालत को लेकर सस्पेंस क्यों?

सूत्रों के अनुसार इस भयावह हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एवं एनसीपी प्रमुख अजीत पवार समेत छह लोगों की मौत हो गई है, लेकिन सरकारी या मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हुआ है। इसी वजह से हेल्थ अपडेट पर अनिश्चितता बनी हुई है।

मौत की खबरें कितनी सही?

कुछ रिपोर्ट्स में हादसे में मौतों का दावा किया जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी मौत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तथ्यों की पुष्टि में जुटी हैं। आधिकारिक बयान और मेडिकल अपडेट आने तक किसी भी अपुष्ट दावे पर भरोसा न करें। जैसे ही पुष्टि होगी, तस्वीर साफ़ होगी।

 

 

बारामती क्यों जा रहे थे अजित पवार?

बताया जा रहा है कि बारामती में जिला परिषद चुनाव से जुड़े कार्यक्रम तय थे। हादसे के बाद इन आयोजनों पर भी स्थिति स्पष्ट होने का इंतज़ार है।

कौन हैं अजित पवार?

अजित पवार महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम और एनसीपी के प्रमुख नेता हैं। वह शरद पवार के भतीजे हैं और हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। 

और जानकारी का इंतजार है………………..

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sonmarg Avalanche : कुछ सेकेंड और छा गया गुबार! रूह कंपा देगा कुदरत के कहर का यह वीडियो
India-EU FTA: उत्तर प्रदेश को मिलेगा बड़ा फायदा, निर्यात और रोजगार को नई रफ्तार