
T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने साफ कर दिया है कि वह अपने मैच भारत में नहीं खेलना चाहता और इसके लिए श्रीलंका को वैकल्पिक वेन्यू बनाने की मांग पर अड़ा हुआ है। BCB का कहना है कि खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा उनकी टॉप प्रायोरिटी है। इस मुद्दे पर BCB और ICC के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस भी हुई, लेकिन ICC ने साफ कह दिया कि T20 वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाएगा।