रेप-प्रेग्नेंट और अबॉर्शन, दरभंगा में कथावाचक श्रवण दास ने बर्बाद कर दी नाबालिग की जिंदगी!

Published : Jan 19, 2026, 12:20 PM IST
Representative Image (File Photo/ANI)

सार

दरभंगा में कथावाचक श्रवण दास को नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। FIR के अनुसार, उस पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और गर्भपात कराने का आरोप है। पुलिस उसके फरार सहयोगी की भी जांच कर रही है।

दरभंगा: मिथिलांचल क्षेत्र के एक कथावाचक श्रवण दास को सोमवार को नाबालिग से कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दरभंगा के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि यह गिरफ्तारी सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) राजीव कुमार के नेतृत्व वाली एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने की है। महिला थाना, लहेरियासराय थाना और आस-पास के दूसरे थानों की एक जॉइंट टीम ने खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से पकड़ा।"

रेप-अबॉर्शन और…बाबा पर पीड़िता की मां ने लगाया संगीन आरोप

महिला थाने में दर्ज FIR के मुताबिक, आरोपी पर शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की का लंबे समय तक यौन शोषण करने का आरोप है। पीड़िता की मां की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने नाबालिग का गर्भपात भी कराया। SSP जगुनाथ रेड्डी ने बताया- कथावाचक के सहयोगी और गुरु कहे जाने वाले मौनी बाबा की भूमिका की भी जांच की जा रही है। मौनी बाबा फिलहाल फरार है।

दरभंगा SSP ने बताया- आरोपी से गहराई से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है। इस बीच तेजस्वी यादव ने रविवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार पूरे राज्य में महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ हो रहे अपराधों में शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन अपराधियों को बचाता है और मधेपुरा, खगड़िया और पटना में महिलाओं के खिलाफ हाल की घिनौनी घटनाओं पर मुख्यमंत्री की चुप्पी की आलोचना की।

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर किया अटैक

एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने लिखा, “भ्रष्ट व्यवस्था और मशीन से बनी डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, अत्याचारियों, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और बलात्कारियों के लिए एक भरोसेमंद जरिया बन गई है। बिहार में वोट खरीदकर बनी असंवेदनशील नीतीश सरकार पूरे राज्य में नाबालिग लड़कियों, छात्राओं, बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार कर रही है। क्योंकि ये सत्ता में बैठे लोगों के दम पर हो रहे अत्याचार हैं, इसलिए सरकार के बड़े लोग संत बनने का ढोंग करते हुए इन रोंगटे खड़े कर देने वाली भयानक घटनाओं पर पाखंडी चुप्पी साधे हुए हैं। 

मधेपुरा में एक विधवा महिला के साथ गैंगरेप और हत्या; खगड़िया में 4 साल की बच्ची के साथ घिनौना गैंगरेप और हत्या; पटना में जहानाबाद की एक NEET अभ्यर्थी के साथ बलात्कार, उसके बाद बेरहमी से हत्या और सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण में मामले को दबाना, ये घटनाएं दिखाती हैं कि यह सरकार बेरहम, क्रूर और अमानवीय हो गई है। यादव ने बिहार पुलिस पर आरोप लगाया कि वह महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में शामिल अपराधियों को बचाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग कर रही है।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Rahul Gandhi Raebareli Tour: रायबरेली में 2 दिन क्या करेंगे राहुल गांधी-जानें पूरा कार्यक्रम
CM योगी के नेतृत्व में UP बना निवेश का गोल्डन डेस्टिनेशन, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट को मिली नई रफ्तार