CM योगी के नेतृत्व में UP बना निवेश का गोल्डन डेस्टिनेशन, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट को मिली नई रफ्तार

Published : Jan 19, 2026, 11:41 AM IST
CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh investment golden destination Yamuna Expressway

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में उद्योगों और मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटन पत्र दिए। सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वास्थ्य क्षेत्र में हजारों करोड़ के निवेश से रोजगार और विकास को नई गति मिलेगी।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों और मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि आवंटन पत्र प्रदान किए। इंडिया चिप प्रा. लि., एसेंट सर्किट प्रा. लि., अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड और बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट को यह आवंटन किया गया।

निवेशकों ने जताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार का आभार

भूमि आवंटन पत्र प्राप्त करने के बाद निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है और सरकार व प्राधिकरण की ओर से हर स्तर पर सहयोग मिल रहा है। निवेशकों ने यह भी कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में विकास कार्य सबसे तेज गति से हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश निवेश के लिए 'गोल्डन टाइम': CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों से संवाद करते हुए कहा कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने नीति स्थिरता, सुशासन और त्वरित निर्णयों के माध्यम से बड़ा औद्योगिक परिवर्तन किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब केवल संभावनाओं का राज्य नहीं, बल्कि ठोस परिणामों का प्रतीक बन चुका है। यह समय उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए गोल्डन टाइम है।

‘उद्योग प्रथम, निवेश प्रथम’ नीति से मिला वैश्विक भरोसा

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘उद्योग प्रथम, निवेश प्रथम’ दृष्टिकोण के कारण उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशकों के लिए स्थिर, सुरक्षित और विश्वसनीय गंतव्य बन गया है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से अब तक 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव जमीन पर उतर चुके हैं। जल्द ही 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव भी क्रियान्वित किए जाएंगे।

मजबूत कानून व्यवस्था और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बना निवेश की ताकत

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की मजबूत कानून व्यवस्था के कारण निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतरीन कनेक्टिविटी विकसित की गई है। देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क यहां है। सभी जनपद मुख्यालयों को फोरलेन से जोड़ा गया है। देश के कुल एक्सप्रेसवे का लगभग 55 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। सबसे अधिक शहरों में मेट्रो संचालन भी यूपी में हो रहा है। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल भी संचालित की जा रही है।

जेवर एयरपोर्ट से कार्गो और यात्री परिवहन को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश जल्द ही जेवर में अपना पांचवां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा शुरू करने जा रहा है। यह एयरपोर्ट यात्री परिवहन के साथ-साथ कार्गो परिवहन का भी प्रमुख केंद्र बनेगा।

तकनीक आधारित निवेश प्रक्रिया और उद्यमी मित्र प्रणाली

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश प्रक्रिया को तकनीक के माध्यम से सरल बनाया गया है। निवेशकों की सहायता के लिए 118 उद्यमी मित्र सक्रिय हैं। इंसेंटिव वितरण भी समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है। तेज निर्णय, सुशासन और पारदर्शी कार्यप्रणाली के चलते यीडा एक मजबूत निवेश सर्किट के रूप में उभरा है।

सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में बड़ा निवेश

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है। एचसीएल-फॉक्सकॉम-इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड और एसेंट सर्किट प्राइवेट लिमिटेड जैसे निजी क्षेत्र इस दिशा में निवेश कर रहे हैं, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि देश में बनने वाले कुल मोबाइल फोन का लगभग 55 प्रतिशत उत्पादन अकेले उत्तर प्रदेश में हो रहा है।

प्रशिक्षित मानव संसाधन और श्रम सुधार में अग्रणी यूपी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षित मैनपॉवर उपलब्ध कराना आवश्यक है। इस दिशा में यीडा को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि श्रम सुधार के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इन संस्थानों को मिला भूमि आवंटन पत्र

  • इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड: यीडा में 48 एकड़ भूमि आवंटित। यह एचसीएल-फॉक्सकॉम का संयुक्त उपक्रम है। सेमीकंडक्टर चिप उत्पादन हेतु 3706.15 करोड़ रुपये का निवेश।
  • एसेंट सर्किट प्राइवेट लिमिटेड: सेक्टर-10 स्थित इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में 16 एकड़ भूमि। 3250 करोड़ रुपये का निवेश। फ्लेक्सिबल पीसीबी और सेमीकंडक्टर सब्सट्रेट्स का उत्पादन।
  • अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड: सेक्टर-08 में 100 एकड़ भूमि। 3532 करोड़ रुपये का निवेश। 1500 से अधिक युवाओं को रोजगार। कॉपर क्लेड लेमिनेट्स, पीसीबी असेंबली और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन।
  • बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट: सेक्टर-17ए में मेडिकल कॉलेज स्थापना हेतु 20.50 एकड़ भूमि। 532.18 करोड़ रुपये का निवेश।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

आवास से रोजगार तक: CM योगी ने बताया कैसे सरकारी योजनाएं बदल रही हैं लोगों की जिंदगी
UP PM आवास योजना शहरी 2.0: मनोहर लाल खट्टर बोले- 'हर बेघर को पक्की छत देना सरकार का संकल्प'