UP PM आवास योजना शहरी 2.0: मनोहर लाल खट्टर बोले- 'हर बेघर को पक्की छत देना सरकार का संकल्प'

Published : Jan 19, 2026, 11:06 AM IST
UP PM awas yojana 2 point 0 Lucknow Manohar Lal Khattar virtual message

सार

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत यूपी के दो लाख से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की गई। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसे गरीब और मध्यम वर्ग के घर के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम बताया।

लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के दो लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त की धनराशि अंतरित किए जाने के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने इसे गरीब और मध्यम वर्ग के अपने घर के सपने को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

गरीब और मध्यम वर्ग के सपनों को साकार कर रही सरकार : मनोहर लाल खट्टर

केंद्रीय मंत्री श्री खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने आवास, नल कनेक्शन, शौचालय, गैस और बीमा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश के हर बेघर परिवार को पक्की छत नहीं मिल जाती, तब तक सरकार का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

आवास योजना से महिलाओं को मिला सशक्तिकरण

श्री खट्टर ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ मिल रहा है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लाखों परिवारों का पक्के घर का सपना साकार हुआ है। योजना की बड़ी उपलब्धि यह है कि अधिकतर आवास महिलाओं के नाम या संयुक्त स्वामित्व में दिए गए हैं, जिससे महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर पहचान मिली है।

पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में बदली नगरीय तस्वीर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘स्वच्छ भारत से विकसित भारत’ की दिशा में नगरीय निकायों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ का देश में तीसरा स्थान आना, गाजियाबाद का दुनिया के शीर्ष 50 स्वच्छ शहरों में शामिल होना और कई नगरों का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना प्रदेश की बदलती तस्वीर को दर्शाता है।

मॉडल प्रोजेक्ट बने विकास की पहचान

नगर विकास मंत्री ने बताया कि कूड़े के पहाड़ हटाकर राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल और शिवालिक पार्क जैसे मॉडल प्रोजेक्ट विकसित किए गए हैं, जो अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा बन रहे हैं।

इन जिलों को मिला पीएम आवास योजना का सर्वाधिक लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत इन जिलों में सबसे अधिक लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त की धनराशि अंतरित की गई-

  • गाजियाबाद (8,937)
  • बदायूं (4,521)
  • बिजनौर (5,581)
  • बरेली (8,693)
  • अलीगढ़ (5,382)
  • आगरा (3,828)
  • फर्रुखाबाद (3,236)
  • बुलंदशहर (3,567)
  • देवरिया (4,142)
  • अयोध्या (4,697),
  • गोरखपुर (7,142)
  • कुशीनगर (6,231),
  • लखीमपुर खीरी (5,100)
  • लखनऊ (8,568)
  • महाराजगंज (4,053)
  • मथुरा (4,366)
  • मऊ (3,494)
  • मिर्जापुर (2,027)
  • मुरादाबाद (3,827)
  • प्रतापगढ़ (7,214)
  • प्रयागराज (5,023)
  • उन्नाव (3,140)
  • वाराणसी (3,294)

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0: CM योगी ने लाभार्थियों को अभिभावक की तरह दी सीख, शिक्षा पर दिया जोर
BJP नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने को तैयार, नितिन नबीन निर्विरोध हो सकते हैं 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष