प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0: CM योगी ने लाभार्थियों को अभिभावक की तरह दी सीख, शिक्षा पर दिया जोर

Published : Jan 19, 2026, 10:54 AM IST
UP pradhan mantri awas yojana CM Yogi Adityanath interaction with Beneficiaries

सार

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो लाख से अधिक लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने आवास राशि के सही उपयोग और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के दो लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त की राशि अंतरित किए जाने के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के प्रति प्रसन्नता जताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

CM योगी आदित्यनाथ ने अभिभावक की तरह समझाया राशि का सही उपयोग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों से कहा कि आवास योजना की राशि का उपयोग केवल घर निर्माण के लिए करें। उन्होंने अभिभावक की तरह समझाते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ी सुरक्षित और सशक्त बन सके।

वाराणसी, अयोध्या और अलीगढ़ के लाभार्थियों ने साझा की खुशी

वाराणसी की माधुरी देवी ने बताया कि कच्चे मकान से पक्के घर की ओर बढ़ने से उनका परिवार बेहद खुश है। मुख्यमंत्री ने उनसे पहली किस्त की राशि का सदुपयोग करने और प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र लिखने का आग्रह किया।

अयोध्या की रमावती देवी ने वर्षों पुरानी पक्के घर की इच्छा पूरी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। अलीगढ़ की पूनम चौधरी ने कहा कि मोदी-योगी सरकार ने उनका वर्षों का सपना साकार कर दिया है और शहरों में हो रहे विकास कार्यों की भी सराहना की।

जनकल्याणकारी योजनाओं से बदली जिंदगी : लाभार्थी

लखीमपुर खीरी के थारू समुदाय से हीरालाल ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी साझा की और समुदाय की ओर से धन्यवाद पत्र लिखने की बात कही। गोरखपुर और चित्रकूट की महिला लाभार्थियों ने आवास मिलने को अपने जीवन का बड़ा बदलाव बताया और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

संवेदनशीलता और आत्मीयता से भरा संवाद कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों से अपील की कि योजनाओं का पूरा लाभ लें, आवास निर्माण में कोई लापरवाही न करें और बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता दें। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और आत्मीयता ने कार्यक्रम को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया।

CM योगी ने लाभार्थियों को सौंपे आवास स्वीकृति पत्र

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए। इनमें लखनऊ की आशा देवी, स्नेह तिवारी, मीरा और हसीबुन, उन्नाव की पिंकी राठौर, सीतापुर की माया देवी, रायबरेली की गीता पाल, हरदोई की राम बेटी और लखीमपुर खीरी की राम सहेली शामिल रहीं। सभी लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री की आत्मीयता और संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद दिया।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

BJP नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने को तैयार, नितिन नबीन निर्विरोध हो सकते हैं 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष
उमर खालिद की जमानत को लेकर पूर्व चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने उठाया एक बड़ा सवाल