Lucknow : चारबाग बस स्टॉप से बसें हटाने की तैयारी, यात्रियों के लिए क्या बदलेगा?

Published : Jan 12, 2026, 12:06 PM IST

लखनऊ में 15 जनवरी से चारबाग बस अड्डे की बसें चरणबद्ध तरीके से आलमबाग और अवध बस अड्डे पर शिफ्ट होंगी। गोरखपुर रूट की बसें अवध से और कानपुर, रायबरेली रूट की बसें आलमबाग से चलेंगी। जाम की समस्या पर मंथन जारी है।

PREV
15

15 जनवरी से चरणबद्ध होगी चारबाग बस अड्डे की शिफ्टिंग, आलमबाग के साथ अवध बस अड्डे पर भी जाएंगी बसें

राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। चारबाग बस अड्डे से संचालित होने वाली बसों की शिफ्टिंग 15 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी। इस बार बसों को सिर्फ आलमबाग ही नहीं, बल्कि अवध बस अड्डे पर भी भेजने का फैसला लिया गया है, ताकि किसी एक टर्मिनल पर अतिरिक्त दबाव न पड़े और यात्रियों को असुविधा न हो।

हाल ही में चारबाग बस अड्डे की शिफ्टिंग को लेकर व्यवस्थाओं पर उठे सवालों के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा की। चारबाग से लगभग 315 बसों के हटने से आलमबाग टर्मिनल पर पहले से मौजूद 950 बसों का लोड और बढ़ने की आशंका जताई गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए अब बसों को दो अलग-अलग बस अड्डों पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है।

25

इन रूटों की बसें जाएंगी अवध और आलमबाग

नए फैसले के तहत गोरखपुर रूट पर चलने वाली बसों का संचालन अवध बस अड्डे से किया जाएगा। वहीं कानपुर, रायबरेली और लालगंज रूट की बसों को आलमबाग बस अड्डे पर शिफ्ट किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि कितनी बसें किस टर्मिनल पर जाएंगी, इसका अंतिम निर्धारण जल्द किया जाएगा।

परिवहन निगम ने स्पष्ट किया है कि सभी बसों को एक साथ नहीं, बल्कि चरणबद्ध तरीके से शिफ्ट किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि बसों के संचालन पर कोई असर न पड़े और यात्रियों को अपने सफर में परेशानी न झेलनी पड़े।

35

आलमबाग में 100 बसों की पार्किंग की व्यवस्था

अधिकारियों के अनुसार आलमबाग बस अड्डे पर करीब 100 बसों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अलग-अलग समय पर प्लेटफॉर्म भी खाली मिल जाते हैं, जिससे बसों का संचालन सुचारू रूप से किया जा सकेगा। दावा किया जा रहा है कि इससे सड़कों पर बसों की कतारें नहीं लगेंगी।

45

55 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक चारबाग बस अड्डा

चारबाग बस अड्डे को करीब 6500 वर्गमीटर क्षेत्र में आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है। इस छह मंजिला मल्टीस्टोरी बस अड्डे पर करीब 55 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यहां यात्रियों के लिए फूड कोर्ट, मॉल और वेटिंग लाउंज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

चारबाग की बसों को कैसरबाग बस अड्डे पर शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है। कैसरबाग से पहले ही सीतापुर, लखीमपुर और हरदोई रूट की करीब 700 बसें संचालित होती हैं। बस अड्डा ओवरलोड होने के कारण यहां अतिरिक्त बसें भेजना संभव नहीं माना गया है।

55

जाम की समस्या से राहत अभी दूर

चारबाग से बसें हटने के बाद जाम की समस्या आलमबाग और अवध बस अड्डे की ओर शिफ्ट होने की आशंका है। खासकर आलमबाग से आगे नहरिया क्षेत्र में जाम की समस्या बढ़ सकती है। फिलहाल जाम से पूरी तरह निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कार्ययोजना सामने नहीं आई है।

क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम आरके त्रिपाठी के अनुसार, चारबाग की बसों को आलमबाग और अवध बस अड्डों पर चरणबद्ध तरीके से शिफ्ट किया जाएगा। कैसरबाग बस अड्डा पहले से ओवरलोड है, इसलिए वहां बसें नहीं भेजी जाएंगी। आलमबाग में जाम की स्थिति न बने, इसके लिए संबंधित विभागों के साथ मंथन किया जाएगा।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories